15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pm Modi In Varanasi: वाराणसी में पहली बार अमेरिका से खरीदे विशेष विमान से उतरेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है वजह और इसकी खासियत

देव दीपावली( dev diwali 2020) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान बोईंग 777-300 इआर (boeing 777 300er ) पहली बार वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. विमान लैं‍डिंग कराने को लेकर रनवे और एप्रन पर मार्किंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट पर विमान लैं‍डिंग कराना एयरपोर्ट ऑथारिटी के लिए बड़ी चुनौती है. प्रधानमंत्री(Pm modi ) की सुरक्षा एजेंसी से हरी झंडी मिलने और उनके दिशा-निर्देशन में तैयारियां तेजी से चल रही है.

देव दीपावली( dev diwali 2020) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान बोईंग 777-300 इआर (boeing 777 300er ) पहली बार वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा. विमान लैं‍डिंग कराने को लेकर रनवे और एप्रन पर मार्किंग का काम लगभग पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट पर विमान लैं‍डिंग कराना एयरपोर्ट ऑथारिटी के लिए बड़ी चुनौती है. प्रधानमंत्री(Pm modi ) की सुरक्षा एजेंसी से हरी झंडी मिलने और उनके दिशा-निर्देशन में तैयारियां तेजी से चल रही है.

अमेरिका से खरीदा गया है बोईंग 777-300 इआर विमान

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बोईंग 777-300 इआर विमान अमेरिका से खरीदा गया है. यह विमान अमेरिका के राष्ट्रपति की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. बनारस एयरपोर्ट पर अभी तक करीब 180 से 200 सीटर विमानों की लैं‍डिंग और टेक ऑफ आसानी से हो पाती है.

प्रधानमंत्री के बोईंग 777-300 इआर से आगमन को लेकर तैयारी

इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण रनवे का छोटा होना और सुविधाओं की कमी. बड़े विमानों की लैं‍डिंग कराने के लिए एयरपोर्ट का विस्तारीकरण तेजी से चल रहा है. काफी हद तक एयरपोर्ट अथारिटी ने जमीन अधिग्रहण कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि बोईंग 777-300ईआर विमान एयरपोर्ट पर आसानी से उतर जायेगा लेकिन उसके लिए रनवे और एप्रन पर अलग से मार्किंग करनी पड़ती है. प्रधानमंत्री के बोईंग 777-300 इआर से आगमन को देखते हुए वाराणसी एयरपोर्ट प्रशासन रनवे की लंबाई और सुविधाओं की जानकारी प्रधानमंत्री सुरक्षा एजेंसी को दी गयी थी.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी दौरा, देव दीपावली में होंगे शामिल, देखें पूरा कार्यक्रम
रनवे और एप्रन आदि पर मार्किंग का काम किया गया

एजेंसी की जांच-पड़ताल के बाद तय किया गया कि बनारस एयरपोर्ट के रनवे पर विमान की लैंडिंग आसानी से हो सकती है. प्रधानमंत्री के सुरक्षा एजेंसी से हरी झंडी मिलते ही शनिवार को एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे और एप्रन आदि पर मार्किंग का काम शुरू कर दिया जिससे विमान को लैंडिंग करने में आसानी हो.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें