15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने सबसे बड़े रिवर क्रूज को दिखाई हरी झंडी, वाराणसी में गंगा किनारे टेंट सिटी का लोकार्पण

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के वाराणसी में एशिया को सबसे बड़े रिवर क्रूज को सबसे लंबी यात्रा पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एमवी गंगा विलास नाम का यह क्रूज 51 दिन में 25 नदियों से होकर गुजरेगा. उन्होंने वाराणसी में टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया.

Lucknow: पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी में एक और उपलब्धि के गवाह बने. उन्होंने भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी से एमवी गंगा क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना दिखाकर रवाना किया. उन्होंने वाराणसी में गंगा की रेती पर बने टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया. रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत में यह पर्यटन के नये युग की शुरुआत है. एमवी गंगा विलास रिवर क्रूज की शुरुआत देश में अंतर्देशीय जलमार्गों के विकास का एक जीवंत उदाहरण है. 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जल राजमार्गों के विकास पर काम किया जा रहा है.

भारतम में वह सब कुछ जिसकी आप कल्पना करते हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं रिवर क्रूज लाइनर एमवी गंगा विलास पर सवार यात्रियों को बताना चाहता हूं कि भारत में वह सब कुछ है, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. इसमें भी बहुत कुछ है जो आपकी कल्पना से परे है. भारत को शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है. भारत को केवल दिल से अनुभव किया जा सकता है, क्योंकि भारत ने अपना दिल सबके लिए खोल दिया है.

Also Read: ‘स्वच्छ विरासत’ के जरिए चमकाएंगें एतिहासिक धरोहरों और पर्यटक स्थल, 14 से 24 जनवरी तक चलेगा अभियान
सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण

पीएम मोदी ने कहा कि एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की अंतर्देशीय जलमार्ग की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इससे पूर्वी भारत में व्यापार और पर्यटन और रोजगार के अवसरों का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है.

यूपी के साथ बिहार, असम में भी ऑनलाइन लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हजार करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने बटन दबाकर काशी में गंगा पार टेंट सिटी का उद्घाटन किया. इसके अलावा हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और यूपी की चार सामुदायिक जेटी का लोकार्पण, बिहार की पांच सामुदायिक जेटी का शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने बटन दबाकर असम के पांडु के शिप रिपेयर सेंटर और पांडु टर्मिनल को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने वाली एलिवेटेड रोड का शिलान्यास किया, गुवाहाटी में मैरीटाइम स्किल सेंटर फॉर नॉर्थ ईस्ट का लोकार्पण किया.

समारोह में ये हस्तियां रहीं शामिल

भारत सरकार के पत्तन पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शामिल हुए. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ऑनलाइन जुड़े. केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपद्नायक, हल्दिया से शांतनु ठाकुर भी ऑनलाइन जुड़े. स्वागत भाषण केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दिया. इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने भी ऑनलाइन संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें