13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी वाराणसी के स्‍टूडेंट्स को देंगे अक्षयपात्र का ‘स्‍वाद’, टूर‍िस्‍ट्स को मिलेगी नाइट बाजार की सौगात

पीएम मोदी काशी की जनता को हर बार कुछ न कुछ तोहफा जरूर देकर जाते हैं. इसी क्रम में इस बार पीएम काशी को नाइट बाजार और अक्षय-पात्र योजना मध्याह्न भोजन रसोईघर का उद्घाटन करेंगे. नाईट बाजार लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में लगेगा.

PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी काशी की जनता को हर बार कुछ न कुछ तोहफा जरूर देकर जाते हैं. इसी क्रम में इस बार पीएम काशी को नाइट बाजार और अक्षय-पात्र योजना मध्याह्न भोजन रसोईघर का उद्घाटन करेंगे. नाईट बाजार लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में लगेगा.

1800 करोड़ की देंगे सौगात

जानकारी के मुताबिक, इस बाजार में घरेलू सामान, सजावटी वस्तुएं, बनारस की ख़ास चीजें और खाने-पीने की दुकानें होंगी. जगमगाती हुई एक लाइन से ये दुकानें काशी में पर्यटकों को आकर्षित करेंगी. वहीं, अक्षत पात्र योजना के तहत यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा मेगा किचन है जो कि बनारस के एलटी कॉलेज में बनाया गया है. प्रधानमंत्री पीएम इस दौरान 1800 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे. ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचों को दुरुस्त करने और जीवन को सुगम बनाने से जुड़ी हैं.

अक्षयपात्र की खूबियां
Undefined
Pm मोदी वाराणसी के स्‍टूडेंट्स को देंगे अक्षयपात्र का 'स्‍वाद', टूर‍िस्‍ट्स को मिलेगी नाइट बाजार की सौगात 3

पीएम दोपहर 2 बजे एलटी कॉलेज, वाराणसी में अक्षयपात्र मध्याह्न भोजन रसोईघर का उद्घाटन करेंगे. इसकी क्षमता एक लाख विद्यार्थियों के लिए मध्याह्न भोजन तैयार करने की है. इस किचन की खासियत यह है कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के लिए भोजन तैयार करने के लिए पूरा ऑटोमेटिक किचन का निर्माण किया गया है. जहां खास तौर पर मशीनें बनायी गयी हैं जिसमें आटा गूंथने से लेकर रोटी बनाने तक की मशीन शामिल है. इसमें बच्चों के लिए दाल और सब्जी बनाने के लिए भी उन्‍नत मशीनों की इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, खाना देने से पहले भोजन की गुणवत्ता का लैब टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद बच्चों को खाना दिया जाएगा. इस किचन में पूरे चौबीस घंटे में 300 लोग काम करेंगे. जहां पर यह लोग करीब एक लाख बच्चों का खाना बनाएंगे. इस किचन में सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. मसलन, यदि बात चावल की करें तो पहले इसे सामान्य पानी से उसके बाद गुनगुने पानी से और फिर तीसरी बार सामान्य पानी से इसे साफ किया जाएगा. कुछ ऐसी ही सफाई सब्‍जी और दालों के लिए भी किया गया है.

नाईट बाजार से नवाजेंगे शहर को
Undefined
Pm मोदी वाराणसी के स्‍टूडेंट्स को देंगे अक्षयपात्र का 'स्‍वाद', टूर‍िस्‍ट्स को मिलेगी नाइट बाजार की सौगात 4

इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी नाईट बाजार की भी सौगात देंगे. इस बाजार के माध्यम से सरकार काशी में बेकार पड़ी जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी पड़ी जगहों को सजा-संवारकर सुविधा युक्त करते हुए उपयोगी बना दिया है. अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा, यहां काशी की कला व संस्कृति दिखेगी. इसके साथ ही बनारसी खान-पान का स्वाद मिलेगा. व्यवस्थित यातायात के साथ जनता के जरूरतों का ध्यान रखकर सरकार अर्बन प्लेस मेकिंग का काम करेगी. सात जुलाई को ही पीएम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे में इसका लोकार्पण किया जाना है. इस योजना के तहत खाली पड़ी जगह जो कि अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती है. मगर योगी सरकार अब ऐसा नहीं होने देगी.

अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत होगा साकार

सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में लाई है. वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार विकसित हो रहा है. जनता के लिए सुविधा युक्त चीजें बनी है. इसकी लागत करीब 10 करोड़ है. इसके अलावा इंग्लिशिया लाइन के पास से लहरतारा की तरफ जाने वाले मार्ग पर दुकानें, फूड कोर्ट, ओपन कैफे आदि होंगे जहां यात्रियों व दर्शनार्थियों की जरूरतों के सामान के साथ ही बनारसी व्यंजन खाने को मिलेगा. सड़क की सुरक्षा के लिए दोनों ओर रेलिंग,पेडेस्ट्रियन क्रॉसिंग व अन्य संसाधन विकसित हुए है. सुविधा की दृष्टि से दोनों छोर पर प्रसाधन ,पेयजल की सुविधा, पर्यटकों के लिए इन्फॉर्मेशन कियोस्क व अन्य सुविधाएं होंगी.

रिपोर्ट : व‍िप‍िन स‍िंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें