11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Balrampur: PM नरेंद्र मोदी आज देंगे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की सौगात, 6227 गांवों को सिंचाई में होगी राहत

सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर और गोरखपुर के 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए वर्ष 1982 में यह परियोजना शुरू की गई थी. उस समय इस परियोजना की लागत 299 करोड़ रुपए थी.

Lucknow News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बलरामपुर जनपद आ रहे हैं. वे चार दशकों को इंतजार किए जा रहे सरयू नहर परियोजना की सौगात देंगे. इससे प्रदेश की 9 जनपदों के किसानों को सीधा लाभ होगा.

इस बाबत बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण से पहले बलरामपुर में पहुंचकर निरीक्षण किया. इस संबंध में उनके आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से सूचना भी जारी की गई. बताया गया, ‘तकरीबन 10,000 करोड़ रुपए की लागत वाली ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ से 6,227 गांवों की लगभग 15 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी. कृषि एवं कृषक उत्थान को समर्पित ‘सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना’ विकास के नए मानक स्थापित करेगी.’

बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 9 जिले मसलन गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संतकबीर नगर और गोरखपुर के 14 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई के लिए वर्ष 1982 में यह परियोजना शुरू की गई थी. उस समय इस परियोजना की लागत 299 करोड़ रुपए थी. वर्ष 2010 में इस योजना की लागत बढ़कर 7,270 करोड़ रुपए हो गई. वर्ष 2018 में इस परियोजना की पुर्नरीक्षित लागत 9,802.68 करोड़ पर पहुंच गई. इस बीच इस परियोजना के तहत जितने कार्य अब तक पूरे हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15 लाख हेक्टेयर में से अब तक 6 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होने लगी है. जो 11 दिसंबर को बढ़कर 15 लाख हेक्टेयर का क्षेत्रफल छू लेगी.

Also Read: 1982 में पड़ी सरयू नहर परियोजना की नींव, साल 2021 से 30 लाख किसानों को देगी खुशहाली, 9 जिलों को सिंचाई में लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें