12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योगी के शपथ ग्रहण समारोह में जबरदस्त होगी PM मोदी की एंट्री, जानें कहां उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने के लिए इकाना स्टेडियम तक हेलिकॉप्टर से आएंगे.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आज यानी 25 मार्च को दूसरी बार शपथ लेने जा रही है. बीजेपी ने इस मौके को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने के लिए आज इकाना स्टेडियम तक हेलिकॉप्टर से आएंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां एसपीजी की निगरानी में तत्पर रहेंगी.

इकाना स्टेडियम में लैंड करेगा पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी समारोह में शामिल होने के लिए 25 मार्च यानी आज दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे. दोपहर करीब तीन बजे उनका विमान अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यहां से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे. करीब साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, पीएम इस कार्यक्रम में करीब दो घंटे रुकने के बाद हवाई मार्ग से ही अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से उनका विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा.

शपथ ग्रहण से पहले मंदिरों में गूंजेंगी घंटियां

इधर, शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा-पाठ की जाएगी. योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रत्येक क्षेत्र से 2 कार्यकर्ताओं 24 घंटे पूर्व 24 मार्च को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे. इसके साथ ही प्रत्येक जिला, प्रत्येक मंडल प्रत्येक शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है. बीजेपी जिला अध्यक्षों को आने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

Also Read: 45 मंत्रियों की होगी योगी की नई कैबिनेट, 3 पूर्व ब्यूरोक्रेट्स, 6 महिला और 12 नए चेहरों को मिलेगा मौका!
ऐतिहासिक होगा आज का दिन

बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की सभीतैयारियां पूरी कर ली हैं. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च यानी आज दोपहर करीब 3.30 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें