11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में ADG ने की फुट पेट्रोलिंग, रमजान-नवरात्र को लेकर परखी सुरक्षा व्यवस्था

बरेली में नवरात्रि और रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. शहर में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बरेली जोन राजकुमार ने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की. एडीजी ने फुट पेट्रोलिंग के दौरान जनता और व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया.

Bareilly News: बरेली में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बरेली जोन राजकुमार ने नवरात्र और रमजान को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की. एडीजी ने फुट पेट्रोलिंग के दौरान जनता और व्यापारियों से बातचीत कर सुरक्षा की भावना को जागृत किया. पुलिसकर्मियों को हमेशा अलर्ट रहने की हिदायत दी. त्योहारों के मौके पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही. साथ ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने भी फुट पेट्रोलिंग कर पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए.

महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में किया जागरूक

एडीजी राजकुमार ने मिशन शक्ति अभियान के तहत मॉर्निंग वॉक, बाजार, पूजा स्थलों आदि स्थानों पर गश्त करने की बात कही. महिला सुरक्षा के लिए विशेष दल महिलाओं, बालिकाओं और सशक्तिकरण हेतु बाजार, मंदिर, स्कूलों पर प्रभावी चेकिंग कर महिलाओं और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया. वूमेन पावर हेल्पलाइन, 1090 महिला हेल्पलाइन, 181 हेल्पलाइन के बारे में महिलाओं को बताया गया.

महिला उत्पीड़न एवं शिकायत के संबंध में गोष्ठी

जिले भर में स्थानों पर महिला उत्पीड़न एवं शिकायत के संबंध में गोष्ठी आयोजित करने को कहा गया है. इसके अलावा एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शहर के प्रमुख स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की. आईजी रमित शर्मा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा. एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने फतेहगंज पश्चिमी के बाजार में फुट पेट्रोलिंग की. इसके साथ ही एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने कोतवाली थाना क्षेत्र के कुतुबखाना, आर्य समाज गली, बड़ा बाजार आदि में फुट पेट्रोलिंग की है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में टीचर पति-पत्नी को फोन पर मिल रही जान से मारने की धमकी, पुलिस ने उठाया ये कदम
पुलिस ने की 1437 संदिग्ध की जांच

महिला सुरक्षा के चलते बरेली जोन के 177 थाना क्षेत्रों के 512 स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 1437 संदिग्ध से पूछताछ की गई. बरेली में 189, बदायूं में 358, पीलीभीत में 130, शाहजहांपुर में 215, मुरादाबाद में 180, बिजनौर में 152, रामपुर में 85, अमरोहा में 92, संभल में 36 व्यक्तियों से पूछताछ की गई.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें