22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी MLC और अभियंता के बीच मारपीट विवाद में पुलिस तलाश रही सबूत, अभी तक हाथ नहीं लगा घटना का वीडियो

Prayagraj News: प्रयागराज में बिजली विभाग के कार्यालय में घुसकर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल से मारपीट मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है. पुलिस को अभी तक मामले में ठोस सबूत नहीं मिला है.

Prayagraj News: जार्ज टाउन थाना अंतर्गत बिजली विभाग के कार्यालय में घुसकर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल से मारपीट मामले में जांच कर रही पुलिस को अभी तक ठोस सबूत नहीं मिले है. पुलिस का कहना है कि कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने के कारण अब उस मोबाइल फोन की तलाश की जा रही है, जिससे घटना का वीडियो बनाया गया था.

जातिसूचक शब्द के तहत अपमानित करने का मुकदमा दर्ज

गौरतलब है कि अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल ने बीजेपी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी पर कार्यालय में घुसकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, एमएलसी ने भी अभियंता पर जातिसूचक शब्द के तहत अपमानित करने का मुकदमा दर्ज कराया है.

बिजली विभाग के कर्मचारियों ने की मुकदमा वापसी की मांग

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिला और पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अधिशासी अभियंता के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे. उनका कहना है कि अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल के साथ मारपीट के बाद दबाव बनाने के लिए MLC द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है. जो सरासर न इंसाफी है.

अधिशासी अभियंता के साथ दफ्तर में हुई थी मारपीट

बिजली विभाग के अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल के मुताबिक, बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद की गई कारवाई के सिलसिले में MLC उक्त परिचित को छोड़ने का दबाव बना रहे थे. इनकार और जुर्माना भरने को बात कहने पर बीते शुक्रवार को बीजेपी एमएलसी सुरेश चौधरी ने सहयोगी के साथ जार्ज टाउन कार्यालय में घुसकर मारपीट की थी. वहीं, एमएलसी ने भी अधिशाषी अभियंता पर 50 हजार का घूस लेने समेत कई आरोप लगाए थे. इस संबंध में एमएलसी आज जिलाधिकारी से भी शिकायत करेंगे.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें