Aligarh News: राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अब अलीगढ़ के प्राइवेट डॉक्टर आज यानी 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे.
राजस्थान के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के पुलिस से परेशान होकर के आत्महत्या करने के मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज 2 अप्रैल को अलीगढ़ के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवाएं पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर आज प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे, जिसके कारण प्राइवेट हॉस्पिटल में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किसी भी प्रकार की ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा उपलब्ध नहीं होगी.साथ ही प्राइवेट लैब भी बंद रहेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर आयुष कुमार ने बताया कि देशभर में एसोसिएशन ने पूर्व चेतावनी के अनुसार हड़ताल रखने का निर्णय लिया है, आगे की रणनीति के लिए विष्णुपुरी स्थित जीवन हॉस्पिटल में बैठक होगी.
आईएमए के आह्वान पर प्राइवेट डॉक्टर की हड़ताल और प्राइवेट हॉस्पिटल में ओपीडी व इमरजेंसी सेवाएं ठप करने के निर्णय को प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन यानी पीडीएनए समर्थन दिया है. प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव डॉ अभिषेक सिंह ने बताया कि दौसा की घटना निंदनीय है. आईएमए के आह्वान पर पीडीए भी हड़ताल में शामिल रहेगी. किशनपुर चौराहे स्थित ईडन गार्डन पर सभी इकट्ठे होकर स्लोगन लिखी पट्टे का लेकर गांधी आई हॉस्पिटल तिराहे पहुंचेंगे.
Also Read: डॉ अर्चना शर्मा आत्महत्या मामला: आज बंद रहेंगे झारखंड के अस्पतालों में OPD सेवा, ये है वैकल्पिक व्यवस्था
अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने कहा है कि आईएमए और पीडीए के समर्थन में प्राइवेट डॉक्टर और प्राइवेट हॉस्पिटल में हड़ताल को देखते हुए अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाएगा. साथ ही सीएससी और पीएसी पर भी रोगियों को उपचार मिलेगा.
रिपोर्ट- चमन शर्मा