Prayagraj News: माघ मेले शुरू होने में अब सिर्फ दो दिन का समय बचा है. वहीं जिले में कोरोना के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. सोमवार को जिले में कोविड के 220 नए केस सामने आए है. वहीं दूसरी ओर माघ मेले के प्रथम स्नान मकर संक्रांति पर बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु के प्रयागराज पहुंचेंगे. ऐसे में कोविड के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे द्वारा प्रयागराज जंक्शन पर व्यापक तैयारियों के इंतजाम किए जा रहे हैं.
माघ में प्रमुख स्नानों पर यात्रियों के आगमन को देखते हुए प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए अलग अलग प्रवेश मार्ग बनाए जा रहे है. जिससे यात्रियों को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े. रेलवे की ओर से आरक्षित टिकट यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित समय से करीब एक घंटे पहले स्टेशन पर पहुंच जाएं ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न होने पाए.
वहीं, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए भी यात्रियों को बिना मास्क स्टेशन परिसर में एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और कोविड जांच की जाएगी. इस दौरान लगातार स्टेशन परिसर में सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.
Also Read: Magh Mela 2022: मेला की तैयारियों को लेकर प्रशासन सख्त, तय समय पर कार्य पूरा न करने पर होगी निलंबन की कार्रवाई
-
मकर संक्रांति 14 जनवरी, प्रथम स्नान
-
पौष पूर्णिमा 17 जनवरी, द्वितीय स्नान( कल्पवास प्रारंभ)
-
मौनी अमावस्या एक फ़रवरी तृतीय स्नान
-
बसंत पंचमी पांच फ़रवरी चतुर्थ स्नान
-
माघी पूर्णिमा 16 फ़रवरी छठा स्नान (कल्पवास समाप्त)
-
महाशिवरात्रि एक मार्च अंतिम स्नान
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी