14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी से मिले रामुपर के MLA आकाश सक्सेना, रजा लाइब्रेरी को दिलाई जाएगी वैश्विक पहचान, केंद्र करेगा मदद

विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने रामपुर की रजा लाइब्रेरी के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा है. इस लाइब्रेरी में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों के बारे में उनको जानकारी है.

Lucknow: प्रदेश की रामपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आकाश सक्सेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने उनसे रजा लाइब्रेरी को विश्व स्तर पर चमकाने की बात कही. साथ ही रामपुर में उद्योगों को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया.

15 मिनट हुई मुलाकात में पीएम ने जाहिर की खुशी

विधायक ने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री से करीब 15 मिनट मुलाकात हुई. इस दौरान रामपुर की जीत पर प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले गुजरात में भाजपा की फिर सरकार बनने पर पार्टी कार्यालय पर संबोधन के दौरान भी रामपुर में जीत पर अपनी प्रसन्नता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि रामपुर से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में भारत को मजबूत नेतृत्व मिला है और उनकी जनकल्याणकारी नीतियों से हर समाज का विकास हुआ है. प्रधानमंत्री ने हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है.

रजा लाइब्रेरी में दुर्लभ पांडुलिपियां

विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्होंने रामपुर की रजा लाइब्रेरी के बारे में बहुत कुछ सुना और पढ़ा है. इस लाइब्रेरी में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों के बारे में उनको जानकारी है. रजा लाइब्रेरी में कुछ ऐसी पांडुलिपियां हैं जो दुनिया में कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी को वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी. सरकार की कोशिश होगी कि इस लाइब्रेरी की गिनती दुनिया की सबसे बेहतरीन लाइब्रेरी के रूप में हो.

पीएम को रामपुर के इतिहास और परंपराओं की जानकारी

प्रधानमंत्री ने ये बातें मंगलवार को संसद भवन में रामपुर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक आकाश सक्सेना से मुलाकात के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि रजा लाइब्रेरी को वो हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो एक विश्व स्तरीय लाइब्रेरी में होनी चाहिए. इसको लेकर वे केंद्रीय संस्कृति मंत्री से बात करेंगे. प्रधानमंत्री ने आकाश सक्सेना को यह बताया कि उनको रामपुर के इतिहास और यहां की परंपराओं की जानकारी रही है.

केंद्र सरकार करेगी हर संभव सहयोग

प्रधानमंत्री ने कहा कि रामपुर कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रहा है. उसकी पहचान सिर्फ देश स्तर पर ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है. रामपुर की पुरानी पहचान को फिर से स्थापित किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि रामपुर को उत्तर प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक शहर बनाने की दिशा में भी सरकार काम करेगी. इसको लेकर केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी.

Also Read: UP Nikay Chunav: अधिसूचना जारी करने पर बुधवार तक रोक बढ़ी, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कल फिर होगी सुनवाई
रामपुर विधासभा में पहली बार खिला है कमल

रामपुर में भारतीय जनता पार्टी पहली बार विधायक का चुनाव जीती है. इससे पहले यहां मुसलमान विधायक ही बनते रहे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां 10 बार शहर विधायक बने, जबकि उनकी पत्नी डा. तजीन फात्मा भी एक बार विधायक चुनी गई.भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा होने के बाद आजम खां की विधायकी चली गई. इसके बाद रामपुर शहर में इसी माह विधानसभा उपचुनाव हुआ, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें