लखनऊ : उत्तर प्रदेश के औरैया में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी है. लॉकडाउन के बीच ये मजदूर एक ट्रक में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि औरया के पास इनकी ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गयी. इस घटना के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है. न्यूज ऐजन्सी ANI के अनुसार ये सभी मजदूर राजस्थान से आ रहे थे. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.
21 labourers dead and several injured after the truck they were travelling in, collided with another truck in Auraiya. The injured have been shifted to hospital. They were coming from Rajasthan. pic.twitter.com/8l0QcH93Su
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 16, 2020
इस सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. साथ ही कमिश्नर और आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा करने और दुर्घटना के कारणों की तुरंत रिपोर्ट देने का आदेश भी दिये हैं.
यूपी के औरेया में हुए हादसे में 24 लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में 6 झारखंड , 4 बंगाल और एक बिहार के रहने वाले थें. मृतकों में राहुल पुत्र विभूति निवासी गोललपुर पिण्डजौरा बोकारो झारखंड, नंद किशोर शेष अज्ञात, कनिलाल पुत्र महोत निवासी पिण्डजौरा बोकारो झारखंड, केदारी यादव पुत्र मुन्ना यादव निवासी पदम चक बाराचटटी गया बिहार, अर्जुन चौहान शेष अज्ञात, राजाजिला गोस्वामी निवासी गोपालपुर बोकारो झारखंड, मिलन निवासी दुमदुमी पुर्लिया पश्चिमी बंगाल, गोवर्धन कालिन्दी पुत्र गोरंगी कालिंदी पिण्डजौरा बोकारो, अजीत महतो पुत्र अनिल महतो निवासी उपरवन्ती पुर्लिया पश्चिम बंगाल, चन्दन राजवर पुत्र झिकवारा राजवर निवासी दुमदुमी पुर्लिया पश्चिमी बंगालन, गणेश राजेयार पुत्र टारू राजोयार पुर्लिया पश्चिमी बंगाल, उत्तम गोस्वामी पुत्र सुधीर निवासी गोपालपुर पिण्डजौरा झारखंड, डाक्टर महतो पुत्र गोपाल महतो निवासी पिण्डजौरा बाबूडीह झारखंड, मुकेश पुत्र श्रीधर विश्वकर्मा निवासी उगापुर औराई संत रविदास नगर , सोमनाथ गोस्वामी निवासी गोपालपुर पिण्डजौरा झारखंड . बाकियों की पहचान अभी नहीं हो पायी है.
वहीं, इस घटना पर औरैया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ. 24 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 15-20 लोगों को चोटें आई हैं. उनमें से अधिकांश बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल हैं. वहीं औरैया की CMO अर्चना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में 22 लोग भर्ती हैं. जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है.
इससे पहले गुरूवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गयी थी. ये सभी मजदूर बिहार के गोपालगंज, आरा और पटना के रहने वाले थें, जो हरियाणा से पैदल ही अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थें. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर हाइवे पर यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां पैदल अपने गांव जा रहे मजदूरों को एक तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया था. वहीं बुधवार को मध्य प्रदेश के गुना में हुए एक ऐसे ही सड़क हादसे में आठ मजदूरों की जान चली गयी जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गये. मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार को मजदूरों से भरी कंटेनर (ट्रक) की टक्कर एक खाली बस से हो गयी थी. हादसा इतना भंयकर था कि मौके पर ही आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 घायल हो गए थे.