Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सिरौली में एक स्टूडेंट की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इससे खफा परिजनों ने सोमवार सुबह गुलाडिया अलीगंज मार्ग रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुलिस पर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाया.
सीओ आंवला समेत सिरौली पुलिस ने काफी मुश्किल से शव हटवाकर परिजनों को शांत किया. रोड जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई. परिजनों ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि मृतक प्रेमिका से मिलकर लौट रहा था.पुलिस मामले में जांच कर रही है.
दरअसल, बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के मेन गोटिया गांव निवासी बादाम सिंह (18 वर्ष) की रविवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी. मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि बादाम सिंह अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान गांव का रहने वाला मान सिंह उसके पास पहुंचा. उसने बड़े भाई की बाइक मांगी. वह बाइक मिलने के बाद बादाम सिंह को भी अपने साथ लेकर गणेश नगर गांव गया था.
धर्मेंद्र ने बताया कि, मान सिंह किसी लड़की से मिलने के लिए गया था. बादाम सिंह भी उसके साथ था. बाइक को मान सिंह चला रहा था. वहां से वापस लौटने के दौरान गणेश नगर के पास चार अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक घेर ली. इस दौरान पीछे बैठे बादाम सिंह पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.मान सिंह मौका देखकर बाइक लेकर घर वापस लौट आया. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने बादाम सिंह को पहचान लिया, और उसके परिजनों को सूचना दी.
Also Read: Bareilly News: हथियारों से लैस बदमाशों ने किया हमला, लकड़ी कारोबारी से लूटे सात लाख
मान सिंह ने भी घटना की जानकारी बादाम सिंह के परिवार को दी. उसने बताया कि चार लोगों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला किया था. मौके पर पहुंचे परिजन घायल बादाम सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा.सोमवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन लेकर घर जा रहे थे.इसी दौरान रास्ते में शव रखकर जाम लगा दिया.इससे वाहनों का लंबा जाम लगा गया.पुलिस ने लोगों को शांत किया.इसके बाद शव हटवाकर जाम खुलवाया.इसके बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली