9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Road Safety World Series: इंडिया vs साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला आज, सचिन पर टिकी फैंस की निगाहें

Road Safety World Series: कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park Stadium) में आज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई में भारतीय लीजेंड्स और जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम के बीच पहला मुकाबला होगा.

Kanpur News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीजेंड्स सीरीज (Road Safety World Series 2022) के दूसरे संस्करण का आगाज आज से ग्रीन पार्क (Green Park Stadium) में शुरू होगा. उद्घाटन रंगारंग समारोह से होगा, जिसके जरिए बच्चे रोड सेफ्टी का संदेश देंगे. इसके बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई में भारतीय लीजेंड्स और जोंटी रोड्स की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम के बीच पहला मुकाबला होगा.

देर रात तक चलने वाले मुकाबले में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और जोंटी रोड्स आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे. मैच का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे. स्टेडियम के अंदर बोतलें, लाइटर, सिगरेट, टिन के डिब्बे, संगीत वाद्ययंत्र, ज्वलनशील, अवैध या खतरनाक पदार्थ, धातु के कंटेनर, छतरियां, तेज वस्तुएं (जैसे चाकू, सिरिंज), कैमरा, हेलमेट, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, लकड़ी की छड़ें, बैग, सिक्के, पटाखे. भोजन या मादक पेय पदार्थ लेने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. मोबाइल, कैमरा या किसी अन्य ऑडियो-विजुअल रिकॉर्डिंग उपकरण का उपयोग सख्त वर्जित होगा.

पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कुल 8 टीमें शामिल हो रही हैं. इन टीमों के द्वारा 4 शहरों में कुल 23 मैच खेले जाने हैं. इसमें भाग लेने वाली टीमों में इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स शामिल हैं. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. 15 साल बाद आज ग्रीन पार्क में सचिन तेंदुलकर मैच खेलते दिखेंगे.

भारत लीजेंड्स की टीम

भारत लीजेंड्स की ओर से सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन और स्टुअर्ट बिन्नी मैच खेलेंगे.

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की टीम

साउथ अफ्रीका लीजेंड्स की तरफ से जोंटी रोड्स (कप्तान), अलवीरों पीटरसन, एड्रयू पुटिक,एडी लेई,गारनेट क्रूगर,हैनरी डेविड, जैकविस,जोहान बोथा, जोहान वैन डर वैथ, लॉस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतीनी, मोर्न वैन,टी शबाला,वरनॉन फिलैंडर,जेंडर डी ब्रायन मैंच खेलेंगे.

गुंडप्पा विश्वनाथ रेफरी, तो रोहन मैनेजर बनाए गए

इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के होने वाले पहले मैच में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ मैच रैफरी की भूमिका निभाएंगे. इस मैच में अंपायर की भूमिका में चंद्रकात महाते, उमेश दुबे, राजेश देशराज और डा. पाठक होंगे. स्कोरर की भूमिका एपी सिंह और एसपी सिंह निभायेंगे. रोहन गवास्कर को टीम का मैनेजर बनाया गया है.

रिपोर्ट- आय़ुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें