15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: Birthday Party के दौरान भरभराकर गिरी छत, 2 की मौत और 15 घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बर्थ-डे पार्टी मातम में बदल गया. जश्न के दौरान बिल्डिंग भरभराकर ढह गई. इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 15 घायलों का इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. ताजगंज के धांधूपुरा गांव के आरपी नगर में जन्मदिन पार्टी में मकान की छत ढह गई. अचानक हुए हादसे में कई युवा मलबे में दब गए. आसपास के लोगों ने मलबा हटाकर दबे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में दो युवाओं की मृत्यु हो गई. बता दें कि बर्थ-डे पार्टी में छत पर करीब 80 से ज्यादा युवक मौजूद थे.

बर्थडे पार्टी के दौरान गिर पड़ी घर की छत

बताया जा रहा है कि ताजगंज धांधू पुरा स्थित सोनू वर्मा के मकान में अनिकेत चौधरी की बर्थडे पार्टी चल रही थी. रात करीब 8:30 बजे पार्टी खत्म होने वाली थी. पार्टी में शामिल अधिकांश लोग घर वापस लौट चुके थे. मंजीत और अरुण समेत 17 लोग कमरे की छत पर थे. तभी तेज आवाज के साथ छत नीचे गिर गई और मौके पर चीख पुकार मच गई. तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्कयू ऑपरेशन कर घायलों को बाहर निकाला.

ये हुए घायल

इस हादसे में जुबेर, सनी जाटव, अजीत, दिलीप जाटव, दीपक प्रजापति, विनोद, राजू पुत्र राजपाल घायल हो गए है. सभी घायल आगरा निवासी हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

Also Read: UP School Reopen News: आज से खुले छठी से 8वीं तक के स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन
सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने डीएम और एसएसपी को मौके पर जाकर राहत कार्य अपनी निगरानी में चलवाने को कहा है. साथ ही सभी घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का आदेश दिया हैं.

Also Read: पुलिस जवान कृपया ध्यान दें : पुलिस फोर्स में दाढ़ी रखना संवैधानिक अधिकार नहीं – इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें