Prayagraj News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत आज ( मंगलवार) को आराधना महोत्सव में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे. इस महोत्सव का आयोजन अलोपीबाग में स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती के आश्रम में हुआ. जहां आरएसएस के प्रमुख ने शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम ज्योतिष्पीठ के ब्रह्मलीन शकराचार्य ब्रह्मानंद सरस्वती के 150वें जन्मोत्वस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया.
इस खास मौके पर आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा धर्म बिना अध्यात्म संभव नहीं है. धर्म का अर्थ है सबको साथ लेकर चलना है. आध्यात्म हमें मनुष्यता की ओर ले जाता है. जीवन में आध्यात्म का बहुत ही महत्व है. आध्यात्मिक उन्नति से ही मानव का विकास होना संभव है. इस दौरान मौके पर हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली. दूर-दूर से लोग भागवत को देखने आए थे. इस कार्यक्रम के बाद वह आज प्रयागराज में ही रहेंगे. कल देश की राजधानी दिल्ली के रवाना होंगे.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत दरभंगा से प्रयागराज के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से आए. वह सुबह बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचे. जहां पहले से डीएम संजय कुमार खत्री समेत अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. जंक्शन पर संघ और भाजपा के पदाधिकारियों ने आरएसएस प्रमुख भागवत का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के बाद वह कल यानी बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.