Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सहारनपुर में 145 करोड़ लागत की 243 विकासपरक परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम किया. इस मौके पर महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान पर प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान अकेले सहारनपुर में जो निवेश हुआ है, उससे एक लाख नौजवानों को रोजगार की सुविधा सहारनपुर में उपलब्ध हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर शामली मार्ग लगभग पूरा हो चुका है. सहारनपुर से देहरादून मार्ग 12,00 करोड़ रुपये से निर्मित मार्ग देश के बेहतरीन मार्गों के रूप में अपना योगदान दे रहा है. सहारनपुर की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. बहुत शीघ्र सहारनपुर के व्यापारियों, नागरिकों को राहत मिली है.
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले मुजफ्फरनगर आने में दो घंटे लगते थे. हमने इस दूरी को कम किया और अब मुजफ्फरनगर से सहारनपुर की दूरी 45 मिनट की रह गई है. हमने विकास में कोई भेदभाव नहीं किया.
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण करने का पाप भी किया. पहले प्रदेश में हर दूसरे दिन दंगे होते थे. आज प्रदेश दंगों से मुक्त हो चुका है. आज प्रदेश में क्राइम नहीं है, बल्कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के लक्ष्य को प्राप्त करके यूपी दुनिया के निवेश को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
उन्होंने कहा आज तो हमने कुछ योजनाओं का शिलान्यास किया. लेकिन, चुनाव के ठीक पहले जिले में मां शाकंभरी के नाम पर यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी. आज उसका भव्य भवन बनकर तैयार हो रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. निकाय में भी ऐसे ही लोग आते हैं तो ट्रिपल इंजन काम करता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्ट्रीट वेंडर को सुविधा दी है. 9 लाख स्ट्रीट वेंडर को योजना का लाभ दिया गया है. 45 लाख गरीबों को आवास की सुविधा दी गई. अकेले सहारनपुर में 25,944 को आवास दिये गये हैं. ओडीओपी में 2,225 कारीगरों को प्रशिक्षण दिया गया है. यह एक नया यूपी है. सिंगल विंडो प्लेटफार्म बनाया है. एमएसएमई में किसी प्रकार की कोई एनओसी नहीं चाहिए. यूपी सबसे सुरक्षित प्रदेश है.