18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सहारनपुर में MBBS के 12 छात्रों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, कॉलेज पर लगाए गंभीर आरोप

Uttar Pradesh News: सहारनपुर (Saharanpur) जिले में ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के MBBS के 12 छात्रों ने भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इच्छा मृत्यु (Euthanasia) की मांग की है.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में ग्लोकल मेडिकल कॉलेज के MBBS के 12 छात्रों ने भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर इच्छा मृत्यु (Euthanasia) की मांग की है. चूंकि बीच में पढ़ाई बंद होने से परेशान मेडिकल कॉलेज के छात्र काफी परेशान है. उन्होंने कलक्ट्रेट में पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर उनका भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबित दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर उनका भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एमसीआई ने मान्यता खत्म कर दी. ऐसे में फिर भी गुमराह करके उन्हें पढ़ाते रहे. हालांकि अब उनका भविष्य अंधकार में है, इसलिए वो इच्छा मृत्यु की मांग करते हैं. इन छात्राओं ने बताया कि नीट पास करने के बाद उनके एडमिशन 2016 में ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में हुए थे. आरोप लगाया कि पढ़ाई पूरी करने के एक साल पहले पढ़ाई बंद करा दी गई और कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी. उन्हें कोर्ट से भी राहत नहीं मिल सकी.

Also Read: Bareilly News: 14 साल की किशोरी को 34 वर्षीय युवक से हुआ प्यार, छह साल बाद दोनों ने उठाया बड़ा कदम

बता दें कि ग्लोकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अखिल अहमद ने बताया कि यह मामला पहले भी कोर्ट में जा चुका है, जहां पर यह निरस्त हो गया था. ऐसे में जो भी छात्र हैं उनको यूनिवर्सिटी पहले भी पढ़ाना चाहती थी और आज भी पढ़ाना चाहती है. उन्होंने यह भी बताया कि सब-कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन इन्हीं छात्रों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज की एनओसी निरस्त कर दी गई. यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के साथ खड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें