12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2500 से अधिक प्रवासियों को लेकर यूपी सरकार की बसें सहारनपुर से बिहार रवाना

यूपी की सीमाओं पर प्रवासियों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में यूपी के सहारनपुर में अंबाला-सहारनपुर हाइवे से आज बिहार के करीब 2500 प्रवासी मजदूरों को स्थानीय जिला प्रशासन ने बसों के द्वारा उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया. ये प्रवासी श्रमिक अब यहां से बसों में सवार होकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं.

यूपी की सीमाओं पर प्रवासियों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में यूपी के सहारनपुर में अंबाला-सहारनपुर हाइवे से आज बिहार के करीब 2500 प्रवासी मजदूरों को स्थानीय जिला प्रशासन ने बसों के द्वारा उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया. ये प्रवासी श्रमिक अब बसों में सवार होकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं.

दरअसल, आज अंबाला-सहारनपुर हाइवे पर बिहार के करीब 2500 प्रवासी श्रमिक जमा हो गए थे और प्रशासन से उन्हें बिहार वापस भेजे जाने की मांग कर रहे थे. ये सभी मजदूर बिहार के निवासी हैं.आज सुबह हाइवे पर अधिक तादाद में जुटने के बाद अचानक स्थानीय प्रशासन हलचल में आ गया था. प्रशासन ने अब इन प्रवासियों को अपने गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए 200 बसों का इंतजाम कर इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया है. इसके साथ ही सभी प्रवासियों के भोजन-पानी की भी व्यवस्था की गई है ताकि इन्हें घर पहुंचने तक कोई परेशानी नहीं हो.

जिला प्रशासन ने बताया कि इन्हें अपनें गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है और आगे दूसरे जिला प्रशासनों से भी बात हो रही है ताकि इन्हें अपने गंतव्यों तक जाने में कोई परेशानी नहीं हो.

उन्नाव से ट्रकों के द्वारा भेजे गए प्रवासी, पुलिस कर रही स्वाउट :

वहीं प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेजने के ही दूसरे मामले में कानपुर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को उन्नाव जिला प्रशासन ने बार्डर पर रोक लिया. इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा इनकी आगे की यात्रा के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया गया. बसों की उपलब्धिता पर्याप्त संख्यां में नहीं होने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा इन्हें 15 ट्रकों में भरकर भेजा गया. विशेष सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा ट्रकों को स्काउट किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इन ट्रकों के द्वारा इन प्रवासियों को लखनऊ के बार्डर तक छोड़ा जाएगा.वहां से लखनऊ जिला प्रशासन इनके आगे की यात्रा का प्रबंध करेगी.

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी जिला के जिलाधिकारियों को यह आदेश दिया गया है कि किसी भी जिले में असुरक्षित वाहनों या पैदल प्रवासी नहीं चलेंगे.और हर जिला के प्रशासन को प्रवासियों को उनके गंतव्य तक भेजे जाने की व्यवस्था करनी है. इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए ऐसा सीएम का निर्देश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें