Lucknow News: समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए डिंपल यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने गुरुवार को डिंपल यादव के नाम का ऐलान किया. इस तरह डिंपल यादव अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत को आगे बढ़ाते नजर आएंगी.
इस सीट पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव के उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा थी. वहीं डिंपल यादव का नाम भी उम्मीदवारी के लिए चल रहा था। आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से डिंपल यादव के नाम का ऐलान किया गया.
मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को भले ही बतौर उम्मीदवार देखा जा रहा था. लेकिन, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारना चाहते हैं. इस सम्बन्ध में उन्होंने अपनी राय से भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया था.
इन लोगों का तर्क है कि मुलायम सिंह यादव की सीट पर अखिलेश यादव चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. ऐसे में डिंपल यादव को मैदान में उतारा जाना सबसे सही निर्णय होगा. उनके चुनाव मैदान में होने से मतदाताओं से सीधे जुड़ाव होगा. इस बीच सपा का मैनपुरी का नया जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री आलोक शाक्य को बनाया गया है. इसे सपा का बड़ा कदम बताया जा रहा है. शाक्य अनुभवी होने के साथ अपनी बिरादरी में मजबूत पकड़ रखते हैं.
डिंपल यादव इससे पहले कन्नौज की सांसद रह चुकी हैं. डिंपल ने अपनी पढ़ाई बठिंडा, पुणे और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से पूरी की है. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से वाणिज्य संकाय में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की. 21 वर्ष की आयु में डिम्पल यादव का विवाह अखिलेश यादव से हुआ. वर्ष 2009 में, फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के दौरान राज बब्बर के खिलाफ डिम्पल यादव को हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 2012 में, लोकसभा उपचुनाव के दौरान कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र से डिम्पल यादव सांसद चुनी गईं.