14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: गोला उपचुनाव के लिए SP के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश और आजम समेत 39 नाम शामिल, देखें लिस्ट

Gola Gokarannath by Election: समाजवादी पार्टी ने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए 39 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मुहम्मद आजम खां, बरेली की बहेड़ी विधानसभा से विधायक अताउर्रहमान, एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 39 नामों को शामिल किया गया है.

Bareilly News: समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश की 139 गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए 39 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव, पूर्व सांसद डिंपल यादव, विधायक अब्दुल्ला आजम का नाम नहीं है. इसके साथ ही पहली बार कोई फिल्म स्टार भी प्रचारक की लिस्ट में नहीं है. मगर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मुहम्मद आजम खां, बरेली की बहेड़ी विधानसभा से विधायक अताउर्रहमान, एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम शामिल है.

विनय तिवारी पर सपा ने फिर से लगाया दांव

सपा ने गोला गोकर्णनाथ विधानसभा के उपचुनाव में पूर्व विधायक विनय तिवारी को मैदान में उतारा है. यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई थी. सपा ने निर्वाचन अयोग को 39 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भेज दी है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य शामिल हैं.

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ये नाम भी शामिल

इसके साथ ही विधायक राममूर्ति वर्मा, राम अचल राजभर, महबूब अली, कमाल अख्तर, लालजी वर्मा, दारा सिंह चौहान, अताउर्रहमान डॉ.मनोज पांडे, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, विशंभर प्रसाद निषाद, राजाराम पाल नरेंद्र सिंह वर्मा, आरके चौधरी, अरविंद सिंह गोप, अनिल वर्मा, जय किशन सिंह साहू, मोहम्मद जास्मीन अंसारी, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी, हेमराज वर्मा, राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप, लीलावती कुशवाहा, दयाराम प्रजापति, आनंद भदौरिया, पूर्व विधायक अनूप कुमार गुप्ता, राकेश राठौर निवर्तमान महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर मिठाई लाल भारती, पूर्व प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह भुल्लर, जुगल किशोर बाल्मीकि संजय विद्यार्थी सविता और धर्मेंद्र सोलंकी को स्टार प्रचारक बनाया गया है.

अरविंद गिरी 5वीं बार बने थे विधायक

सपा से सियासत शुरू करने वाले अरविंद गिरी 1996, 2002 और 2007 में सपा के टिकट पर विधायक बने थे, लेकिन 2017 और 2022 में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. मगर, इस बार उपचुनाव में भाजपा ने अरविंद गिरी के पुत्र अमन गिरी को प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: UP: सपा ने हार से लिया सबक, गोला विधानसभा उपचुनाव में प्रमुख नेताओं को दी जिम्मेदारी, जानें जीत की रणनीति
अरविंद गिरी के सामने लंबे अंतर से हारे थे विनय तिवारी

इस सीट पर कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच था. भाजपा विधायक अरविंद गिरी को 126534 वोट मिले थे, जबकि सपा के विनय तिवारी को 97240 मत मिले.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें