15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मिलने से हड़कंप, जांच के लिए KGMU लखनऊ भेजा सैंपल

Gorakhpur News: गोरखपुर में मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. रोगी को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, फिलहाल, सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेज दिया गया है.

Gorakhpur News: गोरखपुर में रहस्यमय बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं. सोमवार को गोरखपुर जिला अस्पताल से लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज तक बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई थी. इन मरीजों में ज्यादातर संख्या बच्चों और किशोरों की है. यहां ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली है. इस बुखार से पीड़ित कुछ लोगों में मुंह में छाले और शरीर पर लाल चकत्ते भी दिखे हैं.

टोमेटो पॉक्स के बाद अब मंकीपॉक्स के भी संदिध

गोरखपुर में टोमेटो पॉक्स के बाद अब मंकीपॉक्स के भी संदिध मिलने लगे हैं. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक बुखार का मरीज भर्ती किया गया है, जिसके शरीर पर फफोले भी हैं और वह कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटा है. फिलहाल, ऐतिहातन के तौर पर डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा है और उसके लार और खून की जांच केजीएमयू लखनऊ भेजा गया है.

गोरखपुर महानगर में फैले रहस्यमय बुखार की पहचान डॉक्टरों के लिए सिरदर्द बन गई है. मर्ज की पहचान के लिए डॉक्टरों ने मरीजों की कोविड जांच की भी शुरुआत कर दी है, जबकि इन मरीजों में कोविड के कोई भी लक्षण नहीं है. इसके कारण अस्पतालों में कोविड का ग्राफ बढ़ गया है. फिलहाल, सोमवार को एहतियातन हुई कोविड जांच का कोई खास परिणाम नहीं निकला है. रहस्य में बुखार से जूझ रहे मासूमों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

दक्षिण अफ्रीका से लौटे युवक में दिखे लक्षण

दरअसल, गोरखपुर के झगहां क्षेत्र का रहने वाला एक युवक दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद बीमार पड़ गया .उसके शरीर पर फफोले वह चक्कते पड़ने लगे. तेज बुखार के साथ उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी, परिजन उसे लेकर गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां मेडिसिन और चर्म रोग विभाग की संयुक्त टीम उसका उपचार कर रही है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के अनुसार, प्रारंभिक लक्षण मंकीपॉक्स जैसा लगा है इस वजह से उसे दूसरी रोगियों से अलग रखा गया है. फिलहाल, मरीज के लार और खून की जांच केजीएमयू लखनऊ भेजी गई है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें