Gorakhpur: प्रदेश के देवरिया जिले से पिकनिक मनाने गोरखपुर आ रही एक स्कूल बस साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई और लगभग छह बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. वहीं बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है.
गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के एनएच 28 फोरलेन पर रघुनाथपुर गांव के पास सुबह लगभग 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब एक साइकिल सवार को बचाने के कोशिश में देवरिया से गोरखपुर आ रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. स्कूल बस में 55 बच्चे और शिक्षिका सवार थे. दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि स्कूल बस में सवार लगभग छह बच्चे घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त बस से बच्चों को निकालने में काफी मदद की. बताया जा रहा है कि बच्चे पिकनिक मनाने के लिए देवरिया के नारायणपुर बंजरिया के एक स्कूल से गोरखपुर आ रहे थे. बच्चों को गोरखनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही तारामंडल, रामगढ़ताल और नौका विहार जाना था.
मृतक साइकिल सवार की पहचान खोराबार थाना क्षेत्र के बसडीला खाली टोला निवासी 65 वर्षीय तिलकधारी पुत्र महिपाल के रूप में हुई है. घटना में बस चालक देवरिया निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना पर मौके पर एसपी सिटी, सीओ कैंट समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल बस चालक और छात्रों को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा.
Also Read: बरेली में मिर्च की रखवाली कर रहे किसान की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, जानें मामला…एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि देवरिया से एक स्कूल बस बच्चों को लेकर गोरखपुर आ रही थी. यह बस ड्रीम डिफेंस सोनिया एकेडमी देवरिया की है, जिसमें 55 बच्चे सवार थे. इनमें पांच से छह बच्चों को हल्की चोटें आई हैं. यह दुर्घटना साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में हुई है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. बस चालक की हालत गंभीर है. बच्चों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर