19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच सर्द हवाओं ने गिराया पारा, दो दिनों तक छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि सर्द हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हो सकता है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह की शुरुआत सर्द हवाओं से हुई.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड अपना असर दिखाने लगी है. बीते दो दिनों से राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट के वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं पहाड़ों की बर्फबारी से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों के मौसम पर असर पड़ा है और तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है. कई जगहों पर शीतलहर का असर दिखने लगा है.

दो दिनों तक कई जगहों पर आसमान में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि सर्द हवाओं के कारण ठंड में इजाफा हो सकता है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह की शुरुआत सर्द हवाओं से हुई. कोहरा छाये रहने के कारण सुबह काम के लिए बाहर निकलने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि दोपहर में धूप निकलने के कारण मौसम फिलहाल राहत दे रहा है. अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है.

पूर्वी मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पूर्वी मध्य और इससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है. संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडलीय स्तर तक फैला हुआ है. यह भारतीय तट से पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और आज पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक डिप्रेशन में केंद्रित हो सकता है. एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण अंडमान सागर और इससे सटे मलक्का जलडमरूमध्य और सुमात्रा पर औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. मौसम की इस स्थिति का कई जगहों पर प्रभाव देखने को मिलेगा.

लखनऊ में तेज हवाएं करेंगी परेशान

राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को जिले के तापमान में हल्की गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. लेकिन, बीते दो दिनों के मुकाबले गुरुवार को हवा तेज रहने की संभावना है. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण ‘मध्यम’ की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में एक्यूआई 122 दर्ज किया गया है.

धुंध से हुई सुबह की शुरुआत

कानपुर में सुबह की शुरुआत धुंध से हुई. पहड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच हवाओं की दिशाएं बदलने का असर यहां भी देखने को मिला है. अधिकतम तापमान 27​ डिग्री रहने की संभवना है. रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, वहीं अगले चौबीस घंटे में तापमान फिर गिरना शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि आसमान साफ रहेगा और बारिश की संभावना नहीं है.

प्रमुख शहरों में मौसम की स्थिति

गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. पूर्वांचल के इलाके में भी तेज हवाओं की वजह से ठंड का स्तर बढ़ा है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है. प्रयागराज में 11 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Also Read: UP Education: नये साल से शिक्षकों के अवकाश आवेदन ऑनलाइन ही होंगे मंजूर, प्रिंसिपल नहीं दे सकेंगे छुट्टी
तापमान में बदलाव की संभावना नहीं

दिल्ली एनसीआर में आने वाले नोएडा में गुरुवार को तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. तापमान में बदलाव नहीं होने के बाद भी हवाओं के कारण सर्दी भी बढ़ सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में गुरुवार को वायु प्रदुषण ‘मध्यम’ की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 62 में एक्यूआई 182 दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें