Agra News: जिले में वारंटी महिला की गैर हाजरी पर पुलिस ने जेठ को गिरफ्तार किया गया और पुलिस द्वारा व्यक्ति से पूछताछ करने के दौरान उसे ब्रेन हेमरेज हो गया. इसके बाद जेठ को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में लापरवाही पाए जाने पर एसएसपी ने एसओ महिला थाने को लाइन हाजिर कर दिया है. महिला थाने की एसओ पर आरोप है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने पीड़ित पर अनावश्यक दबाव डाला. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे ब्रेन हेमरेज हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1997 में दर्ज हुए एक मुकदमे में एक महिला का न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ था. जिसके बाद आगरा के महिला थाने की एसओ रंजना सचान महिला को ढूंढते हुए महिला के जेठ विष्णु कुशवाहा के घर पहुंची और 65 वर्षीय विष्णु कुशवाहा को अपने साथ जबरन थाने ले आई. जिसके बाद जेठ से पुलिस ने अनावश्यक दबाव डालकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान विष्णु कुशवाह पुलिस द्वारा अनावश्यक दबाब के चलते मौके पर बेहोश हो गए और उनके मुंह से झाग निकलने लगे.
आनन-फानन में पुलिस ने विष्णु कुशवाहा को मथुरा हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर इस मामले को निपटाने के लिए पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दूसरी तरफ विष्णु कुशवाहा के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी आरोप के पीड़ित पर अनावश्यक दबाव डाला है व डराया धमकाया है. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन पुलिस द्वारा इलाज का कोई भी खर्चा नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से महिला थाना की एसओ रंजना सचान की शिकायत भी की.
विष्णु कुशवाहा आगरा के एक भाजपा पदाधिकारी के रिश्तेदार हैं. जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने उच्च अधिकारियों से महिला थाने की एसओ के खिलाफ शिकायत की और उनके ऊपर कार्रवाई की मांग भी की. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल आला अधिकारियों को दे दी और निष्पक्ष रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. मंगलवार को इस मामले में पीड़ित व्यक्ति के परिजनों के बयान भी पुलिस के आला अधिकारी द्वारा दर्ज किए गए. इसके बाद एसएसपी ने देर रात वायरलेस पर महिला थाना एसओ रंजना सचान को लाइन हाजिर करने के निर्देश दे दिए हैं.
रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत