Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. फरार चल रहे विधायक और उनके भाई रिजवान की अग्रिम जमानत याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन सोलंकी के वकील ने कोर्ट से कागजात पढ़कर जवाब देने के लिए 2 दिन का समय मांगा है. इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 5 दिसंबर की तारीख तय की है. वहीं सरकारी वकील ने घटनास्थल का आगजनी का वीडियो भी कोर्ट में पेश किया.
सोलंकी ब्रदर्स के ऊपर दर्ज आगजनी मामले में सरकारी वकील की ओर से कोर्ट में सबूत पेश किया गया. सपा विधायक के वकील नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि, घटना वाले दिन आगजनी का वीडियो बतौर सबूत के रूप में सरकार की ओर से एडीजीसी दिलीप अवस्थी ने पेश किया है. वीडियो में कई ऐसे तथ्य हैं जिससे सपा विधायक को राहत मिलेगी. वीडियो के मामले में जवाब दाख़िल करने के लिए कोर्ट से 2 दिन का समय मांगा है, जिसपर कोर्ट ने अगली तारीख सुनवाई के लिए 5 दिसम्बर दी है.
वकील एडीजीसी दिलीप अवस्थी ने कोर्ट में सपा विधायक के भाई पर झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाया है. एडीजीसी ने तर्क दिया है कि इरफान सोलंकी के भाई ने कोर्ट को दिए शपथपत्र में अपने आप को 4 बार का विधायक बताया है. वहीं इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता का कहना है कि पिछली तारीख में रिजवान सोलंकी के शपथ पत्र में शपथकर्ता के रूप में सपा विधायक के भाई की जगह सिर्फ सपा विधायक लिख गया. इस पर उन्होंने आरोप लगाया, लेकिन कोर्ट ने इसे गलती मानते दोबारा शपथ पत्र देने को कहा है.
जाजमऊ थाना क्षेत्र के केडीए कॉलोनी की रहने वाली नजीर फातिमा के घर आगजनी के बाद विधायक व उनके भाई के खिलाफ 8 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस दोनों को तलाश कर रही है पर सुराग नहीं लग सका. फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद विधायक की पत्नी का दावा था कि आग पटाखे व उसकी चिनगारी से लगी थी.
Also Read: UP: इरफान और रिजवान सोलंकी पर एक और केस दर्ज, फर्जी आधार कार्ड से कर रहे हवाई यात्रा, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, टीमें विधायक के मोबाइल से लेकर डिजिटल फुटप्रिंट्स भी तलाश रही हैं. वहीं पुलिस ने सपा विधायक की तलाश को अब और तेज कर दिया है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि कहीं विधायक और उनके भाई फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कहीं विदेश तो नहीं भाग गए. मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट से डाटा जुटाया जा रहा है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी