Sunil Bansal News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने यूपी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल (Sunil Bansal) को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त कर दिया है. बीते 8 साल से वह यूपी में संगठन मंत्री का जिम्मा संभाल रहे थे. इस बीच उन्होंने कई अहम चुनावों में अपनी रणनीति से भाजपा को जबर्दस्त सफलता दिलाई. इसी का परिणाम है कि अब सुनील बंसल के पास पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के प्रदेश प्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारी रहेगी. वहीं, सुनील बंसल की जगह यूपी के महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह होंगे.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में भी इस तरह की चर्चा चल रही थी. अब तेलंगाना में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी तेलंगाना को जीतने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. ऐसे में बीजेपी के लिए सफल रणनीतिकार के रूप में सुनील बंसल स्वाभाविक विकल्प साबित हुए हैं. हाल ही में भाजपा के चित्रकूट में हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में इन बातों पर मुहर लगा दी गई थी.
जानकारी के मुताबिक, सुनील बंसल को साल 2014 में लोकसभा चुनाव में यूपी का को-इंचार्ज बनाया गया था. इस चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में 80 में से 73 लोकसभा सीट जीती थीं. पार्टी ने इस उपलब्धि के बाद उन्हें प्रदेश का संगठन मंत्री बना दिया था. इसके बाद उन्होंने साल 2017 और 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस बीच साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल की. इसका श्रेय भी सुनील बंसल के खाते में ही बताया जाता है. हालांकि, साल 2022 में हुये विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें केंद्र की राजनीति में शामिल करने की चर्चा चल रही थी. पार्टी ने आखिरकार इस बात पर मुहर लगा दी. अब पार्टी ने उन्हें तेलंगाना में होने वाले अगले साल के चुनाव में भाजपा को मजबूत करने का जिम्मा सौंप दिया है.