15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चित सुषमा बड़ाईक गोलीकांड के दो शूटर लखनऊ से गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर रांची ले गयी पुलिस

रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा के बीच सुषमा बड़ाईक को हरमू और सहजानंद चौके बीच दिनदहाड़े गोली मारी गयी थी. इस घटना का मुख्य सूत्रधार दानिश रिजवान था, जिसे पटना बिहार से गिरफ्तार किया जा चुका है. दो शूटर फरहान व मुद्दसिर लखनऊ से गिरफ्तार किये गये हैं. एक शूटर गुड्डू अभी फरार है.

Lucknow: झारखंड की राजधानी रांची में हुये चर्चित सुषमा बड़ाईक उर्फ पद्मा बड़ाईक गोलीकांड के दो शूटर को लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके में पारा रोड से गिरफ्तार किया गया है. यूपी एसटीएफ और रांची पुलिस ने मिलकर यह गिरफ्तारी की है. गुड्डू उर्फ उमर अभी फरार हैं. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा के बीच सुषमा बड़ाईक को हरमू और सहजानंद चौके बीच दिनदहाड़े गोली मारी गयी थी.

रांची पुलिस ने यूपी एसटीएफ से गिरफ्तारी के लिये मांगी थी मदद

यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार रांची में हुई इस घटना में शामिल शूटरों के यूपी में होने की सूचना रांची पुलिस ने दी थी. साथ ही एसटीएफ से शूटरों की गिरफ्तारी में मदद मांगी थी. इस मामले में यूपी एसटीएफ को पता चला था कि बहुचर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को गोली मारने वाले शूटर लक्ष्मण विहार फाटक के पास ताज कॉम्प्लेक्स सामने पारा रोड राजाजीपुरम में मौजूद हैं. यूपी एसटीएफ ने सूचना मिलने के बाद रांची पुलिस के साथ मौके पर छापा मारा और शूटर भाइयों फरहान और मुदस्सिर को गिरफ्तारकर लिया.

Also Read: सुषमा बड़ाईक मामला 12 साल बाद बर्खास्त आइजी नटराजन बरी
सीरियल किलर भाइयों के गैंग के हैं शूटर

यूपी एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी पूफरहान उपरोक्त ने बताया कि वह सलीम-शोहराब-रुस्तम गैंग का सक्रिय सदस्य है. वर्ष 2020 उसकी बहन अमरीन की शादी आरा बिहार के रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ हुई थी. दो-तीन महीने पहले उसकी बहन अमरीन एवं बहनोई दानिश रिजवान उसके घर लखनऊ आये थे.

हम नेता दानिश रिजवान ने दी थी सुपारी

लखनऊ में बहनोई दानिश रिजवान ने बताया कि रांची की रहने वाली एक महिला सुषमा बड़ाईक उर्फ़ पद्मा बड़ाईक, जिसने झारखंड के आईजी नटराजन समेत कई लोगों के विरुद्ध यौन-शोषण व बलात्कार के मुकदमें दर्ज कराये हैं. सुषमा दानिश के ऊपर भी यौन-शोषण करने के आरोप में केस दर्ज कराने का प्रयास कर रही है. जिसके संबंध में उच्च न्यायालय रांची में पिटीशन भी दाखिल की है.

सुषमा ने दानिश पर लगाया था यौन शोषण का आरोप

दानिश ने फरहान को बताया था कि सुषमा बड़ाईक उसके ऊपर आरोप लगा रही है कि उसके बेटे का पिता मैं हूं. मेरे बहनोई ने सुषमा की हत्या करवाने के लिए रुपये का ऑफर दिया. साथ ही हथियार आदि की व्यवस्था भी कराने के लिए भी कहा. इस पर फरहान इस काम को करने के लिए तैयार हो गया. फरहान ने अपने बहनोई दानिश की मुलाकात दोस्त मुद्दसिर से करायी, जो कि बाजार खाला और बारुदखाना चिकमंडी लखनऊ के रहने वाले गुड्डु उर्फ उमर से करायी.

Also Read: बिहार में हम के नेता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा मामले में हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला
शूटर फरहान और गुड्डू को पटना में दी गयी थी पिस्टल-कारतूस

वहीं पर सुषमा को मारने का प्लान बनाया गया. कुछ दिनों बाद दानिश ने उसे पटना बुलाया. जहां पर दानिश रिजवान ने उसे दो पिस्टल और 12 कारतूस व लगभग 30 हजार रुपये दिए. सुषमा बड़ाइक की फोटो आदि भी उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद वह पिस्टल और 12 कारतूस लेकर लखनऊ आ गया. 22 नवंबर 2022 को वह फिर रांची गुड्डु उर्फ उमर के साथ गया. जहां दानिश रिजवान ने सुषमा बड़ाईक के प्लाजा चौक के पास वाले घर और हरमू चौक के पास स्थित घर का पता बताया.

लखनऊ से चोरी की स्प्लेंडर से एक शूटर गया था रांची

फरहान व गुड्डू दोनों ने वहां जाकर अच्छे से रेकीकर हर एक जगह को समझा और वापस लखनऊ आ गए. फिर कुछ दिन बाद फरहान ने गुड्डू को 12 हजार रुपये दिये और एक मोटरसाइकिल की व्यवस्था करने को कहा. जिससे रांची में जाकर ये काम आसानी से किया जा सके. गुड्डु ने चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की व्यवस्था की गयी. मोटर साइिकल पर फर्जी नंबर लगाकर गुड्डू उसे बाईरोड लखनऊ से रांची ले जाया गया.

5 से 12 दिसंबर तक की थी रेकी

फरहान और मुद्दसिर बस से 5 दिसंबर को रांची पहुंचे. घटना करने के बाद कोई ट्रेस न कर सके, इसलिए हम तीनों लोग अपने मोबाइलों को लखनऊ में ही बंद करके आये थे. 05 से 12 दिसंबर तक हम लोगों ने कई बार सुषमा को मारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. 12 दिसंबर को दानिश रिजवान ने उन्हें बताया कि 13 दिसंबर को सुषमा किसी केस के सिलसिले में हाईकोर्ट जाने वाली है, उस दिन काम करके निकल जाना.

मोटरसाइिकल से किया था सुषमा का पीछा

फरहान, मुद्दसिर और गुड्डू तीनो 13 तारीख को सुषमा के प्लाजा चौक वाले घर के आगे खड़े होकर रेकी करने लगे. उस दिन फरहान मोटरसाइकिल चला रहा था. मुद्दसिर व गुड्डू असलहों के साथ पीछे बैठे हुए थे. लगभग 08.30 बजे के बाद सुषमा अपने साथ एक छोटा लड़का और बाडीगार्ड के साथ मोटर साइकिल पर प्लाजा चौक के पास वाले घर से निकली. प्लाजा चौक होते हुए हरमू चौक वाले घर गयी. उसके साथ जो छोटा लड़का था,उसको वहां छोड़कर अपने बाडीगार्ड के साथ घर से बाहर निकलकर हरमू चौक की ओर जाने लगी.

मुद्दसिर व गुड्डू ने बरसायीं थी गोलियां

तीनों शूटर भी तेजी से मोटरसाइकिल से आगे बढ़े, हरमू चौक से थोड़ा सा आगे बढ़ने पर मोटरसाइकिल सुषमा के पास सटा दी. साथ ही उसको निशाना बनाते हुए मुद्दसिर व गुड्डू 05 फायर किये. गोली लगने पर सुषमा वहीं पर गिर गयी. फिर तीनो वहां से मोटरसाइकिल से भागते हुए मेन रोड तक आये. वहां मोटरसाइकिल को पार्किंग में लगया और बस से वाराणसी होते हुए लखनऊ आ गये. यूपी एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को रांची पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें