Uttar Pradesh News: दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल पर तमाम दावों के बीच भाजपा सांसद दीया कुमारी ने नया राग छेड़ दिया है. दीया कुमारी ने दावा किया है कि ताजमहल जयपुर रॉयल फैमिली की प्रॉपर्टी है. रॉयल फैमिली की सदस्य और भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उस जगह पर हमारा महल था. ये अच्छी बात है कि किसी ने ताजमहल के दरवाजे खोलने को लेकर अपील की है, इससे सच सामने आएगा.
Rajasthan | Documents say that since Shah Jahan liked it, he acquired it. I've heard that he gave some compensation in lieu of it. If the court directs we will provide the documents: BJP MP Diya Kumari on Taj Mahal row pic.twitter.com/yLNulgmgSe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 11, 2022
ताजमहल विवाद पर भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि हमारे पास जो दस्तावेज़ हैं, उस ज़मीन पर पहले महल था जिसपर शाहजहां ने कब्ज़ा किया था. उसके बदले में कुछ मुआवजा दिया गया था. उस समय ऐसा कोई क़ानून नहीं था कि आप अपील कर सकते. उन्होंने आगे कहा कि निश्चित तौर पर वो ज़मीन जयपुर पूर्व राजपरिवार की थी. अच्छा है कि किसी ने आवाज़ उठाई और याचिका दायर की है. अगर आवश्यकता पड़ेगी तो हम दस्तावेज़ उपलब्ध कराएंगे. वो ज़मीन हमारे राज परिवार की थी.
Also Read: Agra: करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव! सेल्फी प्वाइंट की जमीन लीज में देने पर घिरे एडीए सचिव
आपको बता दें कि कि अयोध्या मंदिर के दौरान राम के वंशज को लेकर जब मुद्दा उठा तब भी जयपुर रॉयल फैमिली की ओर से दावा किया गया था कि वे राम के वंशज हैं. बताते चलें कि इलाहाबाद हाइकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष ताजमहल के 22 बंद कमरों की ASI से जांच कराने की याचिका दायर की गई है.एक याचिका दायर कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई/ASI) को ताजमहल परिसर के अंदर 22 कमरों के दरवाजे खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है.
इस याचिका को दायर करने के पीछे इसका मकसद यह बताया गया है कि ‘ताजमहल के इतिहास’ से संबंधित कथित विवाद को आसानी से सुलझाया जा सके. यह याचिका अयोध्या में बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने दाखिल की है. जानकारों के मुताबिक, भवन की चार मंजिला इमारत संगमरमर की बनी हुई है. मध्य में दो मंजिले हैं. इनमें 12 से 15 विशाल कक्ष हैं.