17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: अग्निवीर बनने की राह में रोड़ा बन रहा टैटू, स्किन स्पेशलिस्ट के पास पहुंच रही ऐसे शौकीनों की भीड़

जिन युवाओं ने अपने शरीर पर कहीं भी टैटू बनवा रखे हैं उनको हटवाने के लिए वह आगरा के कई स्किन डॉक्टर्स के पास पहुंच रहे हैं. दरअसल, सेना में भर्ती होने से पहले शरीर पर किसी भी टैटू के होने की मेडिकल जांच की जाती है. अगर उसके शरीर पर टैटू होता है तो उन्हें भर्ती से बाहर कर दिया जाता है.

Agniveer Bharti In Agra: ताजनगरी में तमाम युवक-युवतीं सेना में भर्ती होने के लिए अग्निवीर की तैयारियों में जुट गए हैं. ऐसे में जिन युवाओं ने अपने शरीर पर कहीं भी टैटू बनवा रखे हैं उनको हटवाने के लिए वह आगरा के कई स्किन डॉक्टर्स के पास पहुंच रहे हैं. दरअसल, सेना में भर्ती होने से पहले शरीर पर किसी भी टैटू के होने की मेडिकल जांच की जाती है. अगर उसके शरीर पर टैटू होता है तो उन्हें भर्ती से बाहर कर दिया जाता है. इस टैटू को हटवाने का प्रॉसेस भी करीब 6 से 7 महीने का है.

करीब 500 से 1000 रुपये चुकाने पड़ते

आजकल युवाओं में अपने शरीर पर टैटू बनवाने का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में टैटू बनाने का व्यवसाय भी जोर पकड़ रहा है. चाहे युवा हो, युवती हो या कोई महिला व पुरुष सबमें टैटू बनवाने का काफी क्रेज दिखाई दे रहा है. कहीं न कहीं शरीर पर टैटू बनवाना एक स्टाइल सिंबल के तौर पर भी देखा जा रहा है. शहर में तमाम ऐसे स्थान हैं जहां पर आपको कोई न कोई टैटू की दुकान जरूर मिल जाएगी. जहां पर युवक-युवती व महिला पुरुष अपने शरीर पर टैटू गुदवाने के लिए रोजाना दर्जनों की संख्या में पहुंचते हैं. लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब टैटू लगवाना काफी महंगा भी हो गया है. एक छोटे से टैटू के लिए लोगों को करीब 500 से 1000 रुपये चुकाने पड़ते हैं.

टैटू मुश्किल खड़ी कर रहा

वहीं, दूसरी तरफ जो युवक-युवती सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए शरीर पर गुदवाया गया टैटू मुश्किल खड़ी कर सकता है क्योंकि सेना में जब भर्ती के लिए कोई युवा या युवती जाते हैं तो भर्ती प्रक्रिया में की जाने वाली मेडिकल जांच में शरीर पर टैटू होने के चलते उस युवक व युवती को भर्ती से बाहर कर दिया जाता है. टैटू की वजह से ही युवक व युवती को नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. सेना में इस समय अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में तमाम युवक व युवती सेना में भर्ती होने के लिए तैयारियां करते हुए दिखाई देते हैं. तमाम ऐसे युवक व युवती भी हैं जिन्होंने अपने शरीर पर टैटू गुदवा रखा है.

टैटू के चलते सेना में नहीं हो रही भर्ती

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में तैनात स्किन डॉक्टर यतेंद्र चाहर ने बताया कि पिछले कुछ समय से कई युवक-युवती अपने शरीर से टैटू हटवाने के लिए आ रहे हैं. उनमें अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं और टैटू की वजह से उनकी भर्ती प्रक्रिया रद्द हो सकती है. इस वजह से वह यहां टैटू हटवाने के लिए पहुंच रहे हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो टैटू की वजह से स्किन एलर्जी व इससे होने वाली बीमारियों से ग्रसित हो गए हैं. ऐसे में वे टैटू हटवाने के लिए यहां पर पहुंच रहे हैं.

टैटू हटाने का कोई साइड इफेक्ट नहीं

डॉ यतेंद्र चाहर ने बताया कि टैटू लगाने वाले दुकानदार कई तरह के केमिकल का प्रयोग करते हैं. इस वजह से स्किन की बीमारी व स्किन टीबी के रोग से युवक-युवती ग्रसित हो जाते हैं. हमारे यहां आने पर टैटू हटाने की प्रक्रिया में लेजर विधि का प्रयोग किया जाता है. लेजर द्वारा महीने में एक बार सिटिंग (टैटू पर लेजर से लाइट मारने की प्रक्रिया) की जाती है. इस प्रक्रिया को करीब 6 से 7 महीने तक लगातार करना होता है. इसके बाद शरीर से टैटू का चिन्ह धीरे-धीरे गायब हो जाता है. उन्होंने बताया कि लेजर विधि द्वारा टैटू हटाने की प्रक्रिया के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है.

Also Read: UP में 4.2 लाख से अधिक युवाओं ने अग्निवीर के लिए कराया रजिस्ट्रेशन, जानें किस जिले में होगी अगली भर्ती

स्पेशल रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें