इस वर्ष अयोध्या (Ayodhya) में आयोजित होने वाला दीपोत्सव (Deepotsav) काफी खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल राज्य सरकार 7.50 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी. पर्यटन विभाग (Tourism department) ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे हैं.
आपको बता दें कि दीपोत्सव-2020 में सरयू नदी के पास भव्य और दिव्य आरती की व्यवस्था की गई थी. पिछले वर्ष 5.50 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था. दीये में 29 हजार लीटर तेल और 7.5 लाख किलो रुई का इस्तेमाल हुआ था. वहीं गोबर से बने एक लाख दीये यहां जलाएं गए थे. ये दीये राम की पैड़ी पर जलाए जाते हैं. वहीं दीपोत्सव के मौके पर पूरे अयोध्या में लाइटिंग की जाती है.
साल 2017 से यूपी में लगातार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. राम नगरी अयोध्या में भव्य स्तर पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाता है. राज्य सरकार हर साल लाखों दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती है. ऐसे में इस बार फिर बड़े स्तर पर दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. इस बार भी पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही जा रही है.
Also Read: UP Board Exam: 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिला अंक सुधारने का मौका, आवेदन से पहले जान लें यह शर्त
बताया जा रहा है कि इस साल सरकार की तरफ से 7000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स नियुक्त किए जाएंगे. इन्हीं वॉलिंटियर्स की निगरानी में दीपोत्सव पर 7.50 लाख दीये जगमगाने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा. वहीं इन्हीं वॉलिंटियर्स को लगातार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों के संपर्क में रहना होगा.
Posted By Ashish Lata