19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदौली में जमीन में धंसी ईंट न‍िकाल रहे तीन मजदूरों की दीवार ग‍िरने से मौके पर मौत, राहत कार्य जारी

देखते ही देखते मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर न‍िकाले. नींव की खोदाई कराने वाले संदीप ने मीड‍िया को बताया क‍ि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही मजदूरों को ईंट निकालने का ठेका दिया था.

Chandauli News: उत्‍तर प्रदेश के चंदौली जिले में शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. प्रभुपुर गांव में जमीन की नींव से ईंट निकालने के दौरान उससे सटी पक्की दीवार गिर जाने से मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौके पर मौत हो गई. शोर सुनकर मदद के ल‍िए पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पर पुल‍िस को दी. काफी मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला जा सका. पुल‍िस के मुताब‍िक, मृतक राजेश राम (27), संदीप (18) और चद्रभूषण (30) पास के ही गांव अमीलाई के रहने वाले थे.

भरभरा कर गिर गई दीवार

जानकारी के मुताब‍िक, चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र के प्रभुपुर गांव में यह हादसा सामने आया है. इस गांव में रहने वाले संदीप यादव अपनी जमीन की नींव में दबी ईंटों को मजदूरों से निकलवा रहे थे. करीब चार फीट गहराई तक ईंट निकाली जा चुकी थीं. मगर चार फीट के गड्ढे से पास की सटी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार लेंटर समेत मजदूरों पर ही भरभरा कर गिर गई.


ईंट न‍िकालने का द‍िया था ठेका

देखते ही देखते मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर न‍िकाले. नींव की खोदाई कराने वाले संदीप ने मीड‍िया को बताया क‍ि उन्होंने एक सप्ताह पहले ही मजदूरों को ईंट निकालने का ठेका दिया था. चंदौली के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया क‍ि घटनास्‍थल पर बचाव का कार्य तेजी से क‍िया जा रहा है.

Also Read: 5जी इंटरनेट की लांचिंग पर वाराणसी में सीएम योगी बोले- यूपी के एक-एक गांव में पहुंचाएंगे हाईस्पीड इंटरनेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें