22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में ताजमहल के दीदार करने आई स्पेनिश महिला पर्यटक पर तीन बंदरों का हमला, गाइड ने कराया इलाज

बुधवार को फिर से सुबह ताजमहल का दीदार करने आई एक स्पेनिश महिला पर्यटक पर बंदर ने हमला बोल दिया. इससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई लेकिन वहीं बताया जा रहा है कि महिला को एएसआई की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली तो एक गाइड ने महिला पर्यटक का अस्पताल में इलाज करवाया.

Agra News: विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल पर बंदरों का आतंक पर्यटकों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. अभी भी पर्यटकों को खूंखार बंदरों के आतंक से निजात नहीं मिल रही है. करीब मात्र दो दिन पहले बंदर ने एक विदेशी महिला पर्यटक को शिकार बनाया था. बुधवार को फिर से सुबह ताजमहल का दीदार करने आई एक स्पेनिश महिला पर्यटक पर बंदर ने हमला कर दिया. इससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई लेकिन वहीं बताया जा रहा है कि महिला को एएसआई की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली तो एक गाइड ने महिला पर्यटक का अस्पताल में इलाज करवाया.

तीन बंदरों ने हमला बोल दिया

प्यार की निशानी ताजमहल में बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को स्पेन से आई महिला पर्यटक क्रिस्टीना ताजमहल देखने के लिए टिकट काउंटर से टिकट खरीद रही थी. उसी दौरान क्रिस्टीना के ऊपर करीब दो से तीन बंदरों ने हमला बोल दिया और क्रिस्टीना की जांघ पर काट लिया. इससे क्रिस्टीना बुरी तरह से घायल हो गई.


एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया

बंदरों द्वारा काटे जाने के बाद क्रिस्टीना के पैर से खून निकलने लगा यह देखकर पास में मौजूद गाइड आरिफ ने आसपास मौजूद प्रशासनिक लोगों से मदद मांगी. लेकिन कोई भी मदद के लिए तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद आरिफ मानवता दिखाते हुए क्रिस्टीना को अपने साथ जिला अस्पताल ले गया. जहां पर क्रिस्टीना को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया और घाव पर पट्टी की गई.

क्रिस्टीना काफी दहशत में आ गई

आरिफ ने बताया कि बंदर के हमले के बाद क्रिस्टीना काफी दहशत में आ गई थी और करीब 2 घंटे बाद उसे दर्द में आराम मिला. हालांकि, अभी वह दोबारा ताजमहल देखने की मना कर रही है. उसका कहना है कि अभी वह चलने में असमर्थ है. सही होने तक वह ताजमहल नहीं जाएगी. बताया जा रहा है कि क्रिस्टीना की जिस गाइड आरिफ ने मदद की वह लाइसेंसी गाइड नहीं है बल्कि लपका है. कुछ समय पहले ही आरिफ व एक अन्य युवक को ताजमहल परिसर में लपकागिरी करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था.

बंदरों से निजात नहीं मिल रही

मथुरा से आगरा में चार्ज संभालने के बाद जिलाधिकारी नवनीत चहल ने ताजमहल पर बंदरों की समस्या को खत्म करने के लिए रैपिड प्लान बनाए जाने की घोषणा की थी. वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी की घोषणा के अगले दिन ही फिर से बंदरों ने विदेशी महिला पर्यटक पर हमला बोल दिया. एएसआई के द्वारा ताजमहल में कई कर्मचारियों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए तैनात किया गया है. लेकिन फिर भी ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को बुखार बंदरों से निजात नहीं मिल रही.

Also Read: Agra News: ताजमहल देखने आई स्पेनिश महिला पर्यटक को बंदरों ने किया घायल, काफी देर तक मचा रहा हड़कंप

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें