23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prayagraj News: बाइक सवार को बचाने में बच्चों से भरी टूरिस्ट बस पलटी, दो की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बच्चों से भरी टूरिस्ट बस पलट गई. इस हादसे में दो छात्र की मौत हो गई. बता दें जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र एक प्राइवेट बस से प्रयागराज घूमने आ रहे थे.सैदाबाद भेस्की इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई.

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बच्चों से भरी टूरिस्ट बस पलट गई. इस दौरान करीब 50 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं और दो की मौत हो गई. दरअसल जौनपुर से स्कूली छात्रों को पिकनिक पर लेकर आ रही बस प्रयागराज में हादसे का शिकार हो गई.

हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद भेस्की इलाके में हाईवे पर छात्रों से भरी बस पलट गई. इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में घायल दो छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है.

क्या है पूरा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के कांति देवी इंटर कॉलेज के छात्र एक प्राइवेट बस से प्रयागराज घूमने आ रहे थे. जब बस हंडिया थाना क्षेत्र के पास पहुंची तो सैदाबाद भेस्की इलाके में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बचाव कार्य में जुट गई. सभी घायल छात्रों को पास की अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 बच्चे सवार थे.

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
Also Read: UP: प्रयागराज में दो हिस्सों में बंटी गंगा गोमती एक्सप्रेस, कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, बाल-बाल बचे यात्री

सीएम योगी ने प्रयागराज में बस हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही सीएम ने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल बच्चों का समुचित उपचार कराया जाए. डीएम एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य कराए जाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके साथ ही योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. फिलहाल बता दें पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम राहत-बचाव कार्य में जुट गई. और मामले की जांच कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें