19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात पुलिस ने राम बारात और जनकपुरी के लिए जारी किया डायवर्जन, 4 दिन इन रास्तों पर निकलने से बचें

डायवर्जन मार्ग पर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा. यातायात पुलिस ने यह डायवर्जन जनकपुरी और राम बारात में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए किया है. वीआईपी एंट्री के लिए डायवर्जन लागू नहीं होगा. अगर डायवर्जन मार्ग पर कहीं भी शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति पैदा होती है तो डायवर्जन निरस्त हो जाएगा.

Agra News: ताजनगरी में राम बारात और जनकपुरी आयोजन को लेकर यातायात पुलिस ने 21 से 24 सितंबर तक यातायात को लेकर बड़ा डायवर्जन जारी किया है. जहां पर यातायात कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. डायवर्जन मार्ग पर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेगा. यातायात पुलिस ने यह डायवर्जन जनकपुरी और राम बारात में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए किया है. दूसरी तरफ वीआईपी एंट्री के लिए डायवर्जन लागू नहीं होगा. अगर डायवर्जन मार्ग पर कहीं भी शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति पैदा होती है तो डायवर्जन अपने आप निरस्त हो जाएगा.

बाहरी डायवर्जन

21 सितंबर को रात 11 बजे से पूरी रात नो एंट्री नहीं खुलेगी. एनएच-19 पर वाहनों का आवागमन सामान्य रहेगा. 22 सितंबर को शोभायात्रा के स्वरूपों की वजह से मनकामेश्वर मंदिर से दयालबाग सौ फुटा मार्ग स्थित जनकपुरी आगमन के समय वाटर वर्क्स से खंदारी चौराहे तक एनएच-19 का आगरा से मथुरा मार्ग पर कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जाएगा.

  • ग्वालियर से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर जाने वाले भारी वाहना रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया इन रिंग रोड होकर गंतव्य को जाएंगे.

  • ग्वालियर से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन रोहता नहर चौराहे से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड होकर जाएंगे.

  • जयपुर से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर जाने वाले भारी वाहन महुअर कट से दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे.

  • यमुना किनारा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

  • फतेहाबाद मार्ग से ग्वालियर, जयपुर, मथुरा जाने वाले भारी वाहन तोरा चौकी से एकता चौकी, दिगनेर पुलिया से रोहता नहर, दक्षिणी बाइपास होकर जाएंगे.

  • एनएच-19 पर खंदारी चौराहे से केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग पर सभी भारी वाहनों का 21 से 25 सितंबर तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

  • एनएच-19 पर सभी प्रकार के भारी वाहन सिकंदरा चौराहा, गुरुद्वारा आरओबी, आईएसबीटी तिराहा, खंदारी चौराहा, भगवान टाकीज चौराहा, सुल्तानगंज पुलिया, वाटर वर्क्स चौराहा, आंबेडकर पुल एत्माद्दौला साइड, तोरा चौकी, एकता चौकी, रोहता नहर चौराहा, मलपुरा नहर चौराहा, पथौली नहर चौराहा, अमरपुरा चौराहा, वायु विहार तिराहा, शास्त्रीपुरम चौराहा से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

रोडवेज बसों का आवागमन मार्ग

  • फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की ओर आने वाली रोडवेज व पर्यटक बसें जिन्हें आईएसबीटी जाना है, जिन्हें आइएसबीटी जाना है, वे वे इनर रिंग रोड रमाडा कट, ताज व्यू तिराहा, करिअप्पा चौराहा, माल रोड से बालूगंज चौकी के सामने से होते हुए बिजलीघर बस स्टैंड को जाएंगी। तथा ईदगाह के लिए माल रोड होते हुए सुल्तानपुरा होकर ईदगाह बस स्टैंड को जाएंगी.

  • भरतपुर, फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज और टूरिस्ट बसें, जिन्हें आईएसबीटी जाना है, वह पथौली नहर, बिचपुरी, रुनकता, एनएच-19 से आईएसबीटी जाएंगी.

  • भरतपुर और फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें ईदगाह बस स्टैंड जाना है, वह पथौली नहर, मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर होकर जाएंगी.

  • भरतपुर, फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाली रोडवेज और टूरिस्ट बसें जिन्हें बिजलीघर बस स्टैंड की ओर जाना है, वे सभी पथौली नहर, मलपुरा नहर, राेहता नहर चौराहा, क्लब चौराहे से माल रोड, करिअप्पा चौराहे से बिजलीघर बस स्टैंड जा सकेंगी.

  • शमसाबाद, फतेहाबाद की तरफ से रोडवेज व टूरिस्ट बसें माल रोड करिअप्पा चौराहा, बालूगंज चौकी के सामने होते हुए बिजलीघर बस स्टैंड या माल रोड सुल्तानपुरा होते हुए ईदगाह बस स्टैंड जाना है, वह रमाडा होटल कट से इनर रिंग रोड से छलेसर होते हुए अपे गंतव्य को जाएंगी. जिन बसों को कानपुर, हाथरस, अलीगढ़ या आईएसबीटी जाना है. वह बसें रोहता नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा से पथौली नहर चौराहे से बिचपुरी नहर चौराहा या दक्षिणी बाइपास होते हुए मथुरा जाएंगी.

शहर के अंदर का डायवर्जन

ये व्यवस्था 21 तारीख शाम छह बजे से प्रारंभ होकर 22 सितंबर तक आयोजन की समाप्ति तक रहेगी.

  • बिजलीघर चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल तिराहे की ओर नहीं जाएगा. ये सभी वाहन हींग की मंडी मोती कटरा या सदर भट्टी, ढाकरान होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

  • हाथीघाट से दरेसी नंबर दो और तीन रावतपाड़ा की ओर कोई वाहन नहीं आने दिया जाएगा.

  • आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की चिम्मन पूडी चौराहे के पास बनी पार्किंग में वाहनाें को पार्क किया जाएगा.

  • बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से घटिया आजम खां चौराहे की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया आएगा.

इन वाहनों को बेलनगंज चौराहे से डायवर्ट किया जाएगा

  • बेलनगंज चौराहे से कचहरी घाट एवं घटिया आजम खां चौराहा तक पूरा मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा.

  • फ्रीगंज वाले मार्ग को धूलियागंज चौराहे पर बेरीकेड नबसिा व्यवस्थित किया जाएगा. जबकि पाय चौकी वाले मार्ग को धूलियागंज चौकी बेरीकेड किया जाएगा.

  • घटिया आजम खां चौराहे से कोई भी वाहन फुलट्टी की ओर नहीं जाएगा.

  • फुलट्टी तिराहा, तिलक बाजार, फुव्वारा व कश्मीराी बाजार तिराहा पर बेरीकेडिंग लगा राेका जाएगा.

  • गुदड़ी मंसूर खां से बेलनगंज एवं घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा.

  • सेठ गली हनुमान मंदिर तिराहे पर बेरीकेडिंग किया जाएगा.

  • श्रीराम बरात शोभा यात्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा.

रिपोर्ट : राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें