17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में उर्स-ए-रजवी को लेकर 21 से 23 सितंबर तक डायवर्जन, शहर आने से पहले पढ़ लें खबर…

लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखार मोड़ रामगंगा होकर बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिए भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़ फरीदपुर से होकर जाएंगे.मगर,यह रूट डायवर्जन जायरीन पर लागू नहीं होगा.

Bareilly News: फाजिल-ए-बरेलवी इमाम अहमद रजा खां (आला हजरत) के 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज 21 सितंबर को होगा. इसमें देश और दुनिया से बड़ी संख्या में जायरीन शिरकत करेंगे. इसके चलते पुलिस ने 20 सितंबर की रात 8 बजे से 23 सितंबर को उर्स की समाप्ति तक रूट डायवर्जन किया गया है. इस रूट डायवर्जन में मुरादाबाद और रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा जीरो पॉइंट से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत और लखनऊ की ओर गुजारे जाएंगे. रामपुर, नैनीताल,पीलीभीत और बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहा से फरीदपुर, बुखारा, रामगंगा होकर जाएंगे. इसी रास्ते से वाहनों की वापसी होगी.

रूट डायवर्जन 20 सितंबर की रात 8:00 बजे से

लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखार मोड़ रामगंगा होकर बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिए भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़ फरीदपुर से होकर जाएंगे.मगर,यह रूट डायवर्जन जायरीन पर लागू नहीं होगा. उर्स- ए-रजवी में आने वाले जायरीन को इस्लामिया मैदान और रामपुर रोड के मदरसा जमीयतुर्रजा तक जाने दिया जाएगा.उर्स स्थल इस्लामिया मैदान में आने वाले वाहनों को चौपला और चौकी चौराहा के पास पार्किंग स्थलों पर भेजा जाएगा. यह रूट डायवर्जन 20 सितंबर की रात 8:00 बजे से उर्स की समाप्ति तक लागू रहेगा. परसाखेड़ा बाईपास झुमका चौराहा से भारी वाहन अंदर ना पाए.इसके लिए सीबीगंज पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है.

जिम्मेदारी सुभाष नगर पुलिस को

मिनी बाईपास पर भारी वाहन इज्जतनगर की ओर मोड़ दिए जाएंगे, जो  नैनीताल से बड़ा बाईपास पर निकलेंगे. नैनीताल रोड पर भोजीपुरा थाना पुलिस बिलवा पुल के नीचे से अंदर की तरफ किसी भी भारी वाहन को नहीं आने देगी. विलयधाम पुल के पास इज्जतनगर पुलिस शहर के अंदर किसी भी नहीं आने देगी. बीसलपुर चौराहा पर बारादरी थाना पुलिस बाईपास से शहर के अंदर भारी वाहन नहीं आने देगी इसके साथ ही चौराहा से जीरो प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट नगर तक जाएंगे. इसके साथ ही सैटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में नहीं आएगा.इसकी जम्मेदारी कोतवाली पुलिस को दी गई है. रामगंगा चौराहा से बदायूं की तरफ आने वाले भारी वाहन लाल फाटक, बियाबान कोठी तिराहा की ओर होकर जाएंगे.करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. इसकी जिम्मेदारी सुभाष नगर पुलिस को दी गई है.

डीएम-एसएसपी ने उर्स स्थल का किया निरीक्षण

सोमवार शाम डीएम शिवाकांत शुक्ला और नए एसएसपीअखिलेश कुमार चौरसिया ने उर्स स्थल इस्लामिया मैदान और मदरसा जमीयतुर्रजा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.उर्स में आने वाली भीड़ के साथ ही वाहनों के डायवर्जन को लेकर भी जानकारी ली.संबंधित विभागों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

Also Read: Bareilly News: उर्स-ए-रज़वी का ऐलान, 21 को परचम कुशाई से आगाज़, 23 को आला हज़रत के कुल से होगा उर्स संपन्न

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें