Gorakhpur News: चौरी चौरा घटना पर आधारित फिल्म, ‘1922 प्रतिकार चौरी चौरा’ रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. सरयू विजन के बैनर तले बनी इस ऐतिहासिक फिल्म का ट्रेलर लॉच हो चुका है. फिल्म में सांसद और एक्टर रवि किशन भगवान अहीर की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. गोरखपुर के विजय चौक स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में रवि किशन ने कहा कि यह फिल्म चौरी चौरा का घटना का सच दिखाएगी
दरअसल, चौरी चौरा घटना पर आधारित फिल्म,’1922 प्रतिकार चौरी चौरा’, का सरयू विजन के बैनर तले ट्रेलर समारोह लॉच किया गया. इस फिल्म में कुल 141 कलाकारों ने अपना अभिनय प्रस्तुत किया है. फिल्म के निर्माता अविका भानु हैं और इस फिल्म में अधिकांश कलाकार स्थानीय है, इस फिल्म में अधिकांश कलाकारों ने अपनी पारिश्रमिक नहीं ली है.
फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के बाद गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने कहा कि चौरी चौरा घटना पर आधारित इस फिल्म में घटना का सच दिखाया गया है.यह फिल्म लोगों को घटना का सच दिखाएगी और समाज में नई क्रांति का सृजन करेगी. उन्होंने कहा कि चौरी चौरा घटना के असली नायकों की पहचान दवा दी गई थी, यह फिल्म नायकों की वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण लोगों को दिखाएगी और बताने का काम करेगी, मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि पूरे देश में फिल्म का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाएगा. इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दिखाया जाएगा. इस फिल्म को टैक्स फ्री कराने का प्रयास किया जा रहा है.
मीडिया से बात करते हुए फिल्म के निर्माता अभीका भानू ने बताया कि फिल्म में अधिकांश कलाकार स्थानीय हैं और उन कलाकारों ने अपनी पारिश्रमिक भी नहीं ली है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में कुल 141 कलाकारों ने अपना अभिनय दिया है. इस दौरान फिल्म में मदन मोहन मालवीय की भूमिका निभाने वाले कलाकार भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत खरे, इस फिल्म में बाबा राघव दास की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला, सांडर्स की भूमिका निभाने वाले अनिल नागरथ सहित कई कलाकार मौजूद रहे.
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार