Aligarh News: अलीगढ़ में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इस क्रम में डेढ़ साल से एक थाने में तैनात 26 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए गए हैं. यह तबादले लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर भ्रष्टाचार मिटाने के लिए बताए जा रहे हैं.
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने डेढ़ साल से एक ही थाने में जमे हुए 26 सब इंस्पेक्टर के तबादले करते हुए इधर से उधर किया. तबादलों में महिला सब इंस्पेक्टर को अभी नहीं लिया गया है. ट्रांसफर किए गए पुलिसकर्मियों को तुरंत नई जगह पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 26 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं. इनमें नवीन कुमार को बन्नादेवी से गांधीपार्क, सतेंद्र पाल को चौकी प्रभारी ओजोन सिटी थाना महुआखेड़ा से चौकी प्रभारी जिरौली धूमसिंह थाना अतरौली, मनु यादव को चौकी प्रभारी दीवानी से एसएसआई गोंडा, बृज मोहन को चौकी प्रभारी जेल से चौकी प्रभारी तेबतू तैनात किया गया है.
इसके अलावा शीलेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी जमालपुर से चौकी प्रभारी तोछीगढ़, यावर अब्बास को थाना क्वार्सी से एसएसआई इगलास, रणजीत सिंह को चौकी प्रभारी किशनपुर से चौकी प्रभारी जमालपुर, दुष्यंत कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा जवां से चौकी प्रभारी कलुआ, मोनू कुमार आर्य को चौकी प्रभारी भरतरी से चौकी प्रभारी किशनपुर, दिनेश चंद्र को चौकी प्रभारी कलुआ से चौकी प्रभारी कस्बा इगलास, उमेश कुमार को थाना गभाना से थाना महुआखेड़ा, सुशील कुमार को थाना चंडौस से थाना हरदुआगंज पर तैनात किया गया है.
वहीं, सत्यपाल सिंह को चौकी प्रभारी नरौना से चौकी प्रभारी ईशनपुर, हरेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी तेवू से चौकी प्रभारी भरतरी, सुशील कुमार को थाना हरदुआगंज से थाना चंडौस, अनीश अहमद को थाना गोंडा से चौकी प्रभारी वीरपुरा, अनिल कुमार को थाना गोधा से थाना दादों, प्रमोद कुमार राठौर को थाना दादों से थाना गोधा, अरुण कुमार को चौकी प्रभारी सिंधौली से चौकी प्रभारी नरौना, कपिल देव को एसएसआइ अकराबाद से चौकी प्रभारी ओजोन सिटी तैनात किया गया है.
इसके साथ ही राहुल कुमार को थाना अकराबाद से थाना चंडौस, जगदीश प्रसाद को थाना विजयगढ़ से थाना अकराबाद, सचिन कुमार को चौकी प्रभारी तोछीगढ़ से चौकी प्रभारी दीवानी, विजय कुमार को चौकी प्रभारी कस्बा इगलास से चौकी प्रभारी कस्बा जवां, जनमेद सिंह एसएसआई गोंडा से एसएसआई अकराबाद और संदीप वर्मा थाना गांधीपार्क से थाना खैर बनाया गया है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा