9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Exclusive: अलीगढ़ के AMU सर्किल पर खुलेआम हो रहा तिरंगे का अपमान, प्रशासन को नहीं खबर

Aligarh News: अलीगढ़ के एएमयू यूनिवर्सिटी सर्किल पर खुलेआम तिरंगे का अपमान हो रहा है, लेकिन कोई इसका जवाब तक देने को तैयार नहीं है. यहां पोल पर एक फटा हुआ तिरंगा भी फहरा रहा है, जबकि दो अन्य तिरंगे पोल में फंसे हुए हैं, जोकि पूरी तरह से फट चुके हैं.

Aligarh News: अलीगढ़ के एएमयू यूनिवर्सिटी सर्किल पर तीन पोल हैं, जहां तीन तिरंगे लगे हुए हैं. इस बीच तिरंगे को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. इनमें एक फटा हुआ तिरंगा भी फहरा रहा है, जबकि दो अन्य तिरंगे पोल में फंसे हुए हैं, जोकि पूरी तरह से फट चुके हैं. यूनिवर्सिटी सर्किल पर लगे पोल पर पहले भी दो बार फटे हुए तिरंगे फहरते देखे गए थे.

एएमयू यूनिवर्सिटी सर्किल पर फहर रहा फटा तिरंगा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के निकट स्थित यूनिवर्सिटी सर्किल पर 3 पोल पर 3 तिरंगे लगे हुए हैं. एक पोल पर तिरंगा फटा हुआ फहर रहा है. दो अन्य तिरंगे फटे हुए हालात में पोल पर ही फंसे हुए हैं. यूनिवर्सिटी सर्किल से एएमयू के कुलपति, रजिस्ट्रार के साथ अधिकतर प्रशासनिक अधिकारी निकलते हैं. सर्किल से कुछ दूरी पर ही कलेक्ट्रेट है, जहां डीएम, एडीएम आदि प्रशासनिक अधिकारी के कार्यालय हैं. वहीं सर्किल की देखरेख एएमयू इंतजामिया करता है.

कुछ भी कहने से बचते नजर आए पीआरओ

जैसे ही प्रभात खबर की ओर से यह मामला एएमयू पीआरओ के संज्ञान में लाया गया, तो आनन-फानन में फटा तिरंगा उतारने का प्रयास किया जाने लगा. यूनिवर्सिटी सर्किल से कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाली ठंडी सड़क पर प्रभात खबर ने पिछले महीने 2 बार फटे हुए तिरंगे फहरने की खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद प्रशासन की नींद खुली थी और फटे तिरंगे ससम्मान उतरवाए थे.

तिरंगे के अपमार पर क्या है सजा का प्रावधान

राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1987, 2003 में संशोधित के अनुसार, सार्वजनिक जगह पर कोई भी भारतीय राष्ट्रीय झंडे का अपमान, विकृत या दूषित करता है, या फिर झंडे के प्रति अनादर प्रकट करता है तो उसे 3 वर्ष का कारावास या जुर्माने से, या दोनों से दंडित किए जाने का प्रावधान है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें