22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में मामूली बात पर एक के सीने में और दूसरे के पैर में मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज से न‍िकलेगा सुराग

आज देर रात स्वर्ण जयंती नगर निवासी पत्रकार कमल शर्मा के पुत्र कुशाग्र शर्मा शहर के जाने-माने मिठाई विक्रेता राजीव जलाली के पुत्र शिवम वार्ष्णेय वह अन्य दोस्तों के साथ बाइकों से अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट मार्केट पहुंचे. वहां पर कुशाग्र शर्मा व साथियों का कुछ युवकों से विवाद हो गया.

Aligarh News: अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट पर 2 युवकों पर कुछ लोगों ने रंगबाजी में फायरिंग की. फायरिंग में एक युवक के सीने में तो दूसरे के पैर में गोली लगी है. दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया. एक की हालत गंभीर और दूसरे की हालत खतरे से बाहर है.

विवाद के बाद युवकों पर चलाई गोली

आज देर रात स्वर्ण जयंती नगर निवासी पत्रकार कमल शर्मा के पुत्र कुशाग्र शर्मा शहर के जाने-माने मिठाई विक्रेता राजीव जलाली के पुत्र शिवम वार्ष्णेय वह अन्य दोस्तों के साथ बाइकों से अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट मार्केट पहुंचे. वहां पर कुशाग्र शर्मा व साथियों का कुछ युवकों से विवाद हो गया. कुशाग्र व शिवम वहां से रामघाट रोड स्थित केके हॉस्पिटल के पास आकर खड़े हो गए. वहां पर भी दूसरे पक्ष के लोग आ गए, कहासुनी होने लगी, मारपीट तक बात पहुंच गई, दूसरे पक्ष के लोगों ने युवकों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में कुशाग्र शर्मा के सीने में गोली लगी और शिवम वार्ष्णेय के पैर में गोली लगी. गोली चलाने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. दोनों गम्भीर घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शिवम वार्ष्णेय की हालत सही है और कुशाग्र शर्मा की हालत गंभीर है.

हमलावर पहचाना गया

अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गोली चलाने वाले कार में आए थे. एक युवक की पहचान हो चुकी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस आरोपितों की तलाश में सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. शीघ्र ही हमलावर पकड़े जाएंगे.

Also Read: पुलिस और एक महिला के उत्पीड़न से तंग युवक ने दी जान, थाने में हंगामे के बाद इंस्पेक्टर-दरोगा लाइन हाजिर

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें