Lucknow News: गंगा किनारे बसे गांवों को केंद्र सरकार की ओर से आम बजट में विशेष स्थान देने की बात की गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की कुल 27 जिलों को इससे लाभ मिलेगा. बरसात के मौसम में दिक्कतों का सामना करने वाले इन जनपदों के किसानों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया. इसमें उन्होंने किसानों के हित वाली कई घोषणाएं की. उन्हीं में से एक योजना उन्होंने घोषित की, गंगा किनारे बसे गांवों के किसानों के लिए विशेष सुरक्षा अभियान. ऐसे में यूपी के 27 जनपदों को इससे सीधा लाभ होगा. इनमें बदायूं, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुज्जफनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर,फतेहपुर और वाराणसी समेत कई जिले शामिल हैं.
पश्चिमी यूपी में चुनाव प्रचार का विशेष अभियान चला रहे भाजपा नेताओं के लिए अब थोड़ी आसानी हो जाएगी. जानकार बताते हैं कि गंगा किनारे बसे गांवों को बाढ़ एवं जलभराव से होने वाले नुकसान से राहत मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. ऐसे में जाहिर है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वेस्ट यूपी में प्रचार कर रहे बीजेपी नेताओं को किसानों के सामने गिनाने के लिए एक और उपलब्धि मिल गई है.