UP Assembly Elections 2022: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने कन्नौज में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. इस दौरान उन्होंने बिकरू कांड को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि बसपा सरकार बनने पर बिकरू कांड में दाखिल रिपोर्ट की जांच करायी जाएगी. यह रिपोर्ट गलत तथ्यों पर आधारित हैं. सम्मेलन को सतीश चंद्र मिश्र की पत्नी कल्पना मिश्रा ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कि मैं कन्नौज की बेटी हूं. आज समाज की इज्जत बचाने के लिए हम आप के सामने आए हैं.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बिकरू कांड के नाम पर नरसंहार किया गया. निर्दोष ब्राह्मणों की हत्या कर दी गई. यही नहीं, बेटी खुशी दुबे की हाथों से मेंहदी का रंग उतरने से पहले ही उसे विधवा कर दिया गया. भाजपा सरकार में दलितों और ब्राह्मणों के साथ अत्याचार हो रहा है. ब्राह्मणों का सम्मान केवल बसपा में हुआ है.
बसपा महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर लोगों को ठग रही है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है. राम मंदिर के नाम पर मिले चंदे का उसके पास कोई हिसाब-किताब नहीं है. राम मंदिर की नींव का काम पूरा होने का दावा किया जा रहा है जबकि हकीकत यह है कि वहां अभी तक कुछ नहीं बना है.
Also Read: ‘BJP के लिए धर्म सत्ता प्राप्त करने का जरिया, ब्राह्मण रहें सावधान’, सतीश चंद्र मिश्रा ने भाजपा पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन अब हर साल करोड़ों लोगों की नौकरी जा रही है. यह सरकार कुछ उद्योगपतियों की गुलाम बन कर रह गई है और उन्हीं के इशारे पर काम कर रही है. किसान एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी बातें नहीं सुनी जा रही हैं.
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि 2017 में जब यूपी में भाजपा की सरकार बनी तो रायबरेली में पांच ब्राह्मणों के जवान बच्चों की निर्दयता के साथ हत्या कर दी गई. अब तक इस सरकार में 400 से अधिक ब्राह्मणों की हत्या कराई जा चुकी है.
Posted by : Achyut Kumar