16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ स्तर पर साजिश कर रही BJP, दूसरे राज्यों से RSS कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है: अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि भाजपा बूथ स्तर पर साजिश करने में जुटी हुई है. दूसरे राज्यों से RSS कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है.

UP Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा बूथ पर साजिश रच रही है. दूसरे राज्यों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं को गांव-गांव पहुंचाया जा रहा है, ताकि बूथ स्तर पर षड्यंत्र किया जा सके.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत का जनसमर्थन प्राप्त है. इसी से भयभीत होकर भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था की पवित्रता नष्ट करना चाहती है. भाजपा का यह कृत्य भारतीय संविधान और जनभावनाओं के विरुद्ध है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य में न सिर्फ अराजकता पैदा की है बल्कि राज्य का विकास रोककर महापाप किया है. जनादेश को भाजपा छल कपट से अपमानित करने पर तुली हुई है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को संदिग्ध बना दिया है. हाल ही में उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट में एक नवयुवक द्वारा ‘डिजिटल सेंधमारी‘ करके नकली वोटर आईडी कार्ड बनाया जाना बेहद गंभीर बात है. ऐसे घपलों के लिये पूरे राज्य में जांच हो ताकि पता तो चले कहीं इसे राज्याश्रय तो प्राप्त नहीं है. ये चुनाव आयोग की सुरक्षा नहीं बल्कि गरिमा का विषय है.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता के घमंड में भाजपा ने नागरिक अधिकारों को कुचल दिया है. अधिनायकशाही मानसिकता से विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. नौजवान हताश है. महिलाएं डरी हुई हैं. किसान बेहाल है और अर्थव्यवस्था दुर्दशा की शिकार है

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों से आम-आदमी त्रस्त है. अब यह जनता बदलाव चाहती है. इसलिए वह 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया करेगी.

Posted by : Achyut Dwivedi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें