Auraiya Viral News: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में एक महिला को सांप ने काट लिया. परिजन पीड़िता को लेकर फौरन अस्पताल पहुंच गए. वहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाने के पहले सांप की प्रजाति के बारे में जानकारी मांगी. इसके बाद परिजनों ने कुछ ऐसा किया कि अस्पताल में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक, यह वाक्या है औरैया के दिबियापुर क्षेत्र का. दरअसल, अस्पताल में डॉक्टर ने पीड़ित महिला को इंजेक्शन लगाने के पहले परिजनों से सांप की प्रजाति के बारे में सवाल पूछ लिया. इसके जवाब में कुछ देर बाद परिजन बोरे में बांधकर वही सांप लेकर अस्पताल पहुंच गए. बोरे में सांप को फुंफकारते हुए देख सभी होश फाख्ता हो गए. डॉक्टर और वहां मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि, डॉक्टर्स ने महिला का इलाज शुरू कर उसके जीवन की रक्षा कर ली. साथ ही, परिजनों को जल्द से जल्द सांप को बाहर जंगल-झाड़ी में छोड़ने को कह दिया. मगर यह बात कुछ ही देर में चारों ओर मिट्टी के तेल की तरह फैल गई. अब क्षेत्र में हर कोई इसी बात की चर्चा कर रहा है.
Also Read: अयोध्या में रामानुजाचार्य की मूर्ति का सीएम योगी ने किया अनावरण, बोले- भारत है वेदों की परम्परा
ऐसा ही और किस्सा है. यूपी के हरदोई जिले के अरवल क्षेत्र के ग्राम श्रीमऊ में एक युवक को नवंबर 2021 में अजगर सांप ने काट लिया था. इसके बाद गुस्साए युवक ने सांप को पकड़कर एक बोरी में बंद कर लिया और उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंच गया था. अस्पताल में युवक इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर के सामने बोरी लेकर खड़ा हो गया और बताने लगा कि उसे अजगर ने काट लिया है. बोरी में अजगर को देखकर डॉक्टर और वहां मौजूद अन्य लोग हड़बड़ा गए थे.