UP B.Ed Counselling 2021, UP B.Ed JEE exam 2021: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 17 सितंबर से काउंसलिंग शुरू होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय ने इसे लेकर बुधवार को अधिसूचना जारी की.
बीएड प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त को आयोजित की गई थी, जिसमें 5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं परीक्षा परिणाम 27 अगस्त को घोषित किया गया था.
लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, काउंसलिंग पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी. उम्मीदवारों को अपनी सीट तय होने के बाद सीधे आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.
अधिकारियों के मुताबिक, बी.एड अंतिम वर्ष के 2 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए थे. काउंसिलिंग कार्यक्रम में देरी हुई. उन्होंने उम्मीद जताई कि 17 सितंबर से काउंसलिंग फिर से शुरू हो सकती है.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने और काउंसलिंग व कॉलेज की अग्रिम फीस जमा करने की सलाह दी है.<br>
काउंसलिंग शुल्क 750 रुपये है. यह नॉन-रिफंडेबल है. अग्रिम कॉलेज शुल्क 5 हजार रुपये है.