Prayagraj News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन आज यानी 24 मार्च से शुरू हो चुका है. प्रथम पाली की परीक्षा में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षाएं आयोजित हुई. परीक्षा के लिए छात्रों को सुबह आठ बजे से 11.15 तक का समय दिया गया था. परीक्षा के बाद हाईस्कूल के छात्रों ने प्रभात खबर से बात करते हुए बताया कि, प्रथम प्रश्न पत्र हिंदी का था, लेकिन समय कम मिला.
परीक्षा देकर आए छात्रों ने बताया कि प्रश्नों की संख्या के मुकाबले और समय मिलना चाहिए था. वहीं इंटरमीडिएट प्रथम पाली में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई, जबकि दूसरी पाली में 2 बजे से हिंदी और सामान्य हिंदी का पेपर शुरू हो चुका है, जिसको हल करने के लिए छात्र-छात्राओं के पास 5:15 बजे तक का समय है.
इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 5192689 परीक्षार्थी ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. हाईस्कूल में 27,81,654 छात्र और इंटरमीडिएट में 24,11,035 छात्र शामिल हैं. बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लिए परीक्षा केंद्रो पर ऑडियो विजुअल कैमरा के जरिए नजर रखी जा रही है.
प्रयागराज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को सकुशल नकलविहीन संपन्न कराने के लिए 321 परीक्षा केन्द्रों को 24 सेक्टरों में बांटा गया है. परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए अपर जिलाधिकारी स्तर के 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी स्तर के 8 जोनल मजिस्ट्रेट व खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है. साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल कमांड रूम के जरिए सभी परीक्षा केंद्रो पर नजर रखी जा रही हैं.
Also Read: UP Board Exam: गोरखपुर के परीक्षा केंद्रों पर लखनऊ से निगरानी, कोविड नियमों के साथ मिला छात्रों को प्रवेशछात्र एग्जाम सेंटर पर जाते समय अपना एडमिट कार्ड ध्यान से रख लें. प्रवेश पत्र के बगैर केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
देर से पहुंचने वाले छात्रों के एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
एडमिट कार्ड में लिखे नियमों का पालन करें.
छात्रों को अपने साथ फेस मास्क, सैनिटाइजर साथ रखना होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
परीक्षा हॉल के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं है.