UP Board Exam Paper Leak Case: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पेपर बलिया से ही आउट हुआ था. दो स्कूल के मैनेजर सहित एक अध्यापक और तीन कर्मचारियों ने मिलकर पेपर लीक किया था. इसके लिए उन्होंने टैंपर प्रूफ पैकेट को खोला था.
बलिया पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बेहद शातिर तरीके से टैंपर प्रूफ पैकेट पर लगी स्कूल और विषय के नाम की पर्ची को हटाया गया था. वहीं, पेपर का फोटो खींचने के बाद वापस पैकेट में वही पेपर डाल दिया गया था. जब डीएम और एसपी ने जांच किया तो सारे पैकेट चिपके हुए मिले थे.
Also Read: UP Board Exam: यूपी बोर्ड पेपर लीक मामले में सख्त हुई योगी सरकार, अब तक कुल 22 लोग हुए गिरफ्तार
मामले का खुलासा तब हुआ, जब एसटीएफ की टीम ने दोबारा जांच की. जांच के दौरान परीक्षा केंद्रों पर गया अंग्रेजी के पेपर का एक पैकेट खुला हुआ मिला. मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
Also Read: UP Board Exam 2022: 24 जिलों में निरस्त की गई अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को, बोर्ड ने की यह अपील
-
अरविंद कुमार
-
आनंद नारायण चौहान
-
अनूप यादव
-
विकास राय
-
बृजेश चौहान
-
मनीष चौहान
-
आजाद पांडेय
-
विकास राय
-
शाहिद अंसारी
-
अनिल कुमार गोंड
बता दें कि 29 मार्च को यूपी बोर्ड की दो बजे से होने वाली इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही लीक हो गया था. इसके चलते 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करा दी गई थी. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
यूपी बोर्ड की दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा जिन जिलों में रद्द हुई हैं, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुरी, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, शामली और एटा शामिल हैं. अब यह परीक्षा 13 अप्रैल को सुबह 8 बजे आयोजित कराने का फैसला किया गया है.