UP Board Date sheet 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा 2022 की डेटशीट जारी कर दी गई है. जारी टाइम टेबल के अनुसार, बोर्ड की 10th और 12th की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होकर 20 अप्रैल, 2022 तक चलेंगी. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं 10वीं की परीक्षाएं 11 अप्रैल 2022 तक चलेंगी. छात्र परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं, जिसका लिंक upmsp.edu.in है.
-
हिंदी – 24 मार्च
-
होम साइंस – 26 मार्च
-
पेंटिंग आर्ट – 28 मार्च
-
कंप्यूटर – 30 मार्च
-
अंग्रेजी – 1 अप्रैल
-
सोशल साइंस – 4 अप्रैल
-
साइंस – 6 अप्रैल
-
संस्कृत – 8 अप्रैल
-
गणित – 11 अप्रैल
-
हिंदी – 24 मार्च
-
भूगोल – 26 मार्च
-
होम साइंस- 28 मार्च
-
पेंटिंग आर्ट – 30 मार्च
-
इकनॉमिक्स – 1 अप्रैल
-
कंप्यूटर – 4 अप्रैल
-
अंग्रेजी – 6 अप्रैल
-
केमिस्ट्री/हिस्ट्री – 8 अप्रैल
-
फिजिकल एजुकेशन – 11 अप्रैल
-
मैथ/बॉयोलॉजी – 13 अप्रैल
-
फिजिक्स – 15 अप्रैल
-
सोशियोलॉजी – 18 अप्रैल
-
संस्कृत – 19 अप्रैल
-
सिटिजन/सिविक्स – 20 अप्रैल
यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 27.8 लाख और यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 23.9 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बीच, बोर्ड ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल या कक्षा 10वीं और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. सभी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जा सकते हैं.
-
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
-
होमपेज पर, ‘यूपी कक्षा 10वीं मैट्रिक डेटशीट 2022 यूपी कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट डेट शीट 2022’ पर क्लिक करें
-
परीक्षा तिथियों, समय और निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें
-
इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.
मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां होज पेज पर दाईं और उपलब्ध मॉडल पेपर 2021-22 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी क्लास के बारे में पूछा जाएगा, यहां अपनी क्लास का चयन करें. इसके बाद अलग-अलग सब्जेक्ट लिस्ट नजर आएगी. आप अपनी जरूरत के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. पेपर डाउनलोड करने के बाद पीडीएफ की प्रिंट करा लें या कहीं सेव कर लें.
Posted By: sohit kumar