लाइव अपडेट
सीएम योगी पहुंचे श्रावस्ती
सीएम योगी बलरामपुर के बाद श्रावस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने राप्ती बैराज का निरीक्षण किया. सीएम ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करने के क्रम में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना अत्यंत महत्वपूर्ण है. लगभग ₹10 हजार करोड़ का यह प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री जी स्वयं इस परियोजना को लोकार्पित करने हेतु 11 दिसंबर को बलरामपुर आएंगे. 09 जनपदों की 6,623 किलोमीटर नहर प्रणाली बनी. यह घाघरा को सरयू से, सरयू को राप्ती से, राप्ती को बाणगंगा से, बाणगंगा को रोहिणी नदी के साथ जोड़ते हुए पूरी नहर प्रणाली बनी है. यह 'नदी जोड़ो अभियान' का बेहतरीन उदाहरण है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के 09 जनपदों के 14.5 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होने वाली है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
सीएम योगी गुरुवार को बलरामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा बलरामपुर में 11 दिसंबर को बहराइच से लेकर गोरखपुर तक 09 जनपदों को जोड़ने वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के लोकार्पण का कार्यक्रम है. यह योजना 1972 में बन गई थी और कार्य 1978 में प्रारंभ हुआ. प्रारंभिक रूप से देवीपाटन कमिश्नरी के ही 2-3 जनपदों में यह योजना बननी थी. 1982 में इसे विस्तार दिया गया और इसे 09 जनपदों तक फैलाया गया. 1978 से 2017 तक 40 वर्षों में इस पूरी योजना पर केवल 52 फीसदी कार्य हो पाया था, शेष कार्य 2017 के बाद हुआ है.
कलाकार ने दी श्रद्धांजलि
अमरोहा के एक कलाकार, जोयाब खान ने दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत को 8 फीट चारकोल चित्र के साथ श्रद्धांजलि दी..
Tweet
पीएम मोदी के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे सीएम योगी
पीएम मोदी 11 दिसंबर को बलरामपुर आ रहे हैं, वह यहां देश की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सरयू नहर का शुभारंभ करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री बलरामपुर आ रहे हैं. सीएम यहां अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पीएम मोदी के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे.
सपा की विजय रथ यात्रा का छठा चरण
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियो में जोर-शोर से जुटी समाजवादी पार्टी 14 दिसंबर से विजय रथ यात्रा का छठा चरण शुरू करेगी.