लाइव अपडेट
वैदिक सनातन संस्था के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन का इस्तीफा
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में एक और मोड़ आया है. ज्ञानवापी से जुड़े श्रृंगार गौरी केस में लीगल बैकअप दे रहे विश्व वैदिक सनातन संस्था के प्रमुख जितेन्द्र सिंह विसेन ने इस्तीफा दे दिया है. हरिशंकर जैन की अध्यक्षता में चल रही हिंद साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं राष्ट्रीय महामंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है.
आजमगढ़ उपचुनाव के लिए सपा में हो रहा मंथन
आजमगढ़ उपचुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव आजमगढ़ के नेताओं व पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ आ रही हैं. पार्टी मुख्यालय में 2 बजे प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करने के लिए वह विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद पहली बार राजधानी आ रही हैं. खास बात यह है कि इस शिविर में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर कोई नहीं रहेगा.
यूपी विधानसभा में ब्रजभाषा अकादमी स्थापना की अधिसूचना जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने सूरदास बृजभाषा अकादमी का गठन किया. अकादमी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे.
यूपी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी सदस्यों की सहमति के साथ 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दी. अंतिम दिन की कार्यवाही में विधायक निधि में 5 करोड़ की बढ़त भी की गई.
विधायकों की निधि 5 करोड़ बढ़ी
इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सभी विधायकों की निधि 5 करोड़ कर दी है.
ज्ञानवापी मामले में अब 4 जुलाई को होगी सुनवाई
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा कि आज कोर्ट ने सीडी वापस नहीं लिया है. कोर्ट ने कहा है कि 4 तारीख को सुनवाई के बाद हम निर्णय लेंगे कि CD को वापस लेना है या नहीं. तब तक CD को सील बंद लिफाफे के साथ हमें अपने पास रखना. हम इसे 4 तारीख को वापस करेंगे.
ज्ञानवापी मामला: कोर्ट ने खारिज की वैदिक सनातन संघ प्रमुख की याचिका
स्पेशल सीजेएम की कोर्ट में विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन के प्रार्थना पत्र पर आज सुनवाई हुई. जितेंद्र सिंह बिसेन का आरोप था कि ज्ञानवापी परिसर स्थित काशी विश्वेश्वर के मंदिर के ढांचे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इसलिए मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेकेट्री एसएम यासीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया जाए. स्पेशल सीजेएम की कोर्ट ने जितेंद्र सिंह बिसेन की एप्लीकेशन को खारिज कर दिया है.
राज्यसभा के लिए BJP के सभी 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
राज्यसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन आज कर दिया. मंगलवार को विधानसभा पहुंचकर प्रत्याशियों ने किया नामांकन. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे.
Tweet
सीएम योगी करेंगे सर्वदलीय बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सर्वदलीय बैठक करेंगे. बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र का आज अंतिम दिन है. बजट सत्र के अंतिम दिन पहले सीएम योगी ये बैठक करने जा रहे हैं.
ज्ञानवापी मामला: CBI जांच की उठी मांग
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवाद गहराता जा रहा है. अब सर्वे रिपोर्ट का वीडियो लीक होने के मामले ने तूल पकड़ ली है. ज्ञानवापी सर्वे का वीडियो लीक होने के मामले में CBI जांच की मांग उठी है. वीडियो लिक मामले में पैरोकार विश्व वैदिक हिंदू सनातन संघ ने जताई आपत्ति मुख्य वादी राखी सिंह के अधिवक्ता ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं आज लगभग 11 बजे जिला जज की अदालत में चारों वादी महिलाएं कोर्ट से मिले सर्वे का वीडियो का बंद लिफाफा सरेंडर करेंगी.
बरेली में भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा फतेहगंज पश्चिमी के दिल्ली बरेली हाइवे पर हुआ. मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस सवार बताए जा रहे हैं.
फैक्ट्री में लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 7 स्थिति एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी है. आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं. फायर सेफ्टी अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं लग पाया है, हम इसका पता लगा रहे हैं. आग लगने की खबर मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची हैं और आग को बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
Tweet
अलीगढ़ डबल मर्डर केस का खुलासा, कर्ज उतारने के इरादे से ज्वेलर्स ने ही साथी संग मिलकर की थी हत्या