UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश में 7 चरणों मे विधानसभा चुनाव होने हैंं. प्रथम चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. अंतिम चरण के लिए 7 मार्च तक वोटिंग होनी है. वहीं, 10 मार्च को मतगणना की जाएगी. इस बीच यूपी में होने वाले चुनावी के लिए सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं. सियासी दलों के साथ सोशल मीडिया यूजर्स भी मीम्स के जरिए एक-दूसरे पर चुटकी ले रहे हैं.
इस बार का उत्तर प्रदेश चुनाव डिजिटली होने जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए दलों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर तंज कर रहे हैं. बीजेपी, सपा और कांग्रेस पोस्टर वार में आगे हैं. सोशल मीडिया पर कई फोटोज और पोस्टर्स वायरल हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स भी फोटोज शेयर करके अपने-अपने दल के जीत के दावे कर रहे हैं. यूपी में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है. प्रशासन-पुलिस ने बैनर पोस्टर हटाने शुरू कर दिए. इसी पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर तंज कसा और सपा सरकार के आने की भविष्यवाणी कर दी.
समाजवादी पार्टी के दावों पर बीजेपी भी तंज कस रही है. बीजेपी ने रविवार को ट्वीट किया- जब कालाधन हो गया जब्त तो अखिलेश हो गए पस्त. इसके साथ ही एक वीडियो ट्वीट करके सपा पर जबरदस्त हमला बोला.
जब कालाधन हो गया जब्त
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) January 9, 2022
तो अखिलेश हो गए पस्त#सपा_मतलब_भ्रष्टाचार pic.twitter.com/sz7ERwVpH2
उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में विभिन्न तिथियों पर समाप्त हो रहा है. बीजेपी की अन्य 4 राज्यों के चुनाव पर भी पूरी नजर है, लेकिन यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
Also Read: UP Chunav 2022: कन्नौज से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे पुलिस कमिश्नर असीम अरुण, जानें क्यों खास है ये सीटउत्तर प्रदेश विधानसभा 2017 के चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 325 सीट पर जीत हासिल की थी. इसमें से बीजेपी ने अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने 9 और भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी को 4 सीटें मिली थी. कुल 403 सीटों में से 54 पर एसपी-कांग्रेस गठबंधन, 19 पर बीएसपी ने जीत हासिल की थी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में अन्य दलों और निर्दलीयों के हिस्से में 5 सीटें थी.
Also Read: UP Chunav 2022: आंबेडकर के नाम पर ‘बुआ-बबुआ’ में गठबंधन, अखिलेश यादव ने मायावती से क्यों मांगा आशीर्वाद?